Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MC Stan के फैंस ने मेकर्स को सेट पर दी थी ये बड़ी धमकी? डर के मारे आखिरी वक्त पर प्रियंका को करना पड़ा बाहर

    MC Stan fans gave big threat To Bigg Boss 16 makers? बिग बॉस 16 में तब जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला जब सलमान खान ने प्रियंका चाहर चौधरी को शो से बाहर निकाला था। खबर है कि इसके पीछे एमसी स्टैन के फैंस का हाथ था...।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Mon, 13 Feb 2023 04:43 PM (IST)
    Hero Image
    MC Stan fans gave this big threat to the Salman Khan And Bigg boss 16

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 का फिनाले काफी धमाकेदार रहा। एमसी स्टैन सीजन 16 के विनर बने और इसके साथ ही जन्म हुआ एक नए विवाद का। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन की विनर थीं प्रियंका चाहर चौधरी, लेकिन किसी दबाव में आकर बिग बॉस के मेकर्स ने एमसी स्टैन को शो का विनर बना दिया। इसे लेकर अब सोशल मीडिया पर नया बवाल शुरू हो गया है, लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिरी क्यों बाहर हुईं थीं प्रियंका?

    बिग बॉस की खबरें देने वाली एक साइट का दावा है कि एमसी स्टैन के फैंस के दबाव में आकर लास्ट टाइम पर विनर को बदलना पड़ा। इन्होंने दावा किया कि पहले जब टॉप 3 से एमसी स्टैन के निकलने की खबर आई तो, 1000 के करीब स्टैन के फैंस ने फिल्म सिटी पहुंच गए और उन्होंने बिग बॉस के सेट को आग लगाने की धमकी दी। जिसके बाद घबराए मेकर्स ने स्टैन को आनन फानन में फिर से शो में भेजा और उनकी जगह प्रियंका को बाहर कर दिया।

    स्टैन के फैंस ने दी थी धमकी

    दरअसल, पहले ये खबर आई कि टॉप 3 में शिव, स्टैन और प्रियंका बचे हुए थे। जिसके बाद सलमान खान ने स्टैन को बाहर आने के लिए कह दिया। स्टैन बाहर भी आए और घर में प्रियंका-शिव बचे जिनके बीच फिनाले की जंग होनी थी। पर तभी स्टैन को वापस घर में भेज दिया गया। लोगों को शक इस बात से भी है कि लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान ये सारा किस्सा दिखाया ही नहीं गया।

    डर गए थे बिग बॉस के मेकर्स!

    सलमान खान भी जब विनर का अनाउंसमेंट कर रहे थे, उनके चेहरे पर भी हवाइयां उड़ी हुईं थीं। उन्होंने साफ कहा कि उनके लिए विनर प्रियंका चाहर चौधरी ही हैं। प्रियंका की पूरी जर्नी घर में काफी शानदार रही है और ये साबित करता है कि प्रियंका एक स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी हैं। अब सच्चाई क्या है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन लोगों को ये कहानी सच्ची लग रही है। 

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16 Winner: आखिरी वक्त पर बदला गया विनर? तीसरे नंबर पर कैसे आईं प्रियंका, फिनाले की रात का पूरा सच

    Bigg Boss 16 Winner बनते ही Mc Stan ने दिखाया असली रंग, बदले तेवर देख लोग बोले- बाहर आते ही आवाज निकलने लग गई