Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर MC STAN ने किया रैप छोड़ने का एलान, फिर किया कुछ ऐसा परेशान हुए फैंस

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 09:26 AM (IST)

    एमसी स्टेन ( MC STAN ) यूं तो अपने रैप के लिए काफी मशहूर हैं लेकिन उन्हें असल पहचान बिग बॉस 16 से मिली थी । इस शो के वह विनर भी रहे थे। ऐसे में अब रैपर ने अपने फैंस को परेशानी में डाल दिया है । कहा जा रहा है कि वह रैप छोड़ रहे हैं ।

    Hero Image
    MC STAN Post ( Photo Credit x)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बिग बॉस 16' के विनर एमसी स्टेन (MC STAN) अपने रैप के लिए काफी मशहूर हैं। कई बार वह अपने गानों के चलते विवादों में भी फंसे हैं।  अब रैपर के फैंस के लिए एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में रैपर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रैपिंग छोड़ने का एलान किया। स्टैन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक क्रिप्टिक पोस्ट किया हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने इसे डिलीट भी कर दिया।

    यह भी पढ़ें- एक साल बाद 'मंडली' का हुआ रीयूनियन, फराह खान के घर डिनर करने पहुंचे Bigg Boss के सितारे, एक की खली कमी

    क्या रैपर करना छोड़ रहे हैं एमसी स्टेन

    देर रात रैपर एमसी स्टैन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं रैप छोड़ने वाला हूं।' इसके साथ रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया। हालांकि, अब रैपर ने अपना ये पोस्ट इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है।

    यूजर्स हो रहे हैं परेशान

    रैपर की इस घोषणा के बाद अब यूजर के चाहने वाले अब उनसे सवाल पूछ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अगर एमसी स्टैन ने ऐसी बात लिखी है तो पक्का कुछ आने वाला है? दूसरे यूजर ने लिखा- क्यों छोड़ रहे हैं भाई। तीसरे यूजर ने लिखा- मत छोड़ भाई हमारा क्या होगा। तो वहीं कई यूजर्स का कहना है कि वह जल्द कुछ नया लेकर आने वाले हैं। इसके अलावा कई यूजर्स उनके रैप छोड़ने की खुशी मना रहे हैं।  

    एमसी स्टैन के गाने

    एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ तड़ावी है। वह महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।  वह बचपन से कव्वाली गाया करते थे। साल 2018 में एमसी स्टैन ने रैप की दुनिया में कदम रखा। एमसी स्टैन ने अपने करियर की शुरुआत 2018 में गाने 'वाटा' से की थी। स्टैन की पहली एल्बम 'तड़ीपार' 2020 में रिलीज की थी। इसके बाद 'खुजा मत', 'एक दिन प्यार', 'होश में आ' जैसे रैप लिखे और गाए हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: पुनीत सुपरस्टार ने MC Stan को बताया- कीड़ा-मकोड़ा, 'बिग बॉस' पर भी निकाला गुस्सा