एक साल बाद 'मंडली' का हुआ रीयूनियन, फराह खान के घर डिनर करने पहुंचे Bigg Boss के सितारे, एक की खली कमी
रियलिटी शो बिग बॉस 16 के मंडली में शामिल शिव ठाकरे एमसी स्टेन निमृत कौर अहलूवालिया सुंबुल तौकीर खान और साजिद खान के लिए डिनर पार्टी होस्ट की। फराह खान ने सोशल मीडिया पर मंडली की फोटो भी शेयर की है। हालांकि इस डिनर पार्टी में मंडली का एक शख्स नदारद दिखा। बिग बॉस के बाद पहली बार पूरी ग्रुप को एक साथ देखा गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के घर में कुछ रिश्ते बिगड़ते हैं तो कुछ बनते हैं। एक ऐसा ही रिश्ता 'बिग बॉस सीजन 16' में बना, जो अब तक बरकरार है। हम बात कर रहे हैं 'बिग बॉस 16' की चर्चित मंडली, जिनका लंबे समय बात रीयूनियन हुआ।
'बिग बॉस 16' के घर में फराह खान के भाई साजिद खान (Sajid Khan) भी नजर आए थे। उनकी दोस्ती शिव ठाकरे (Shiv Thakare), रैपर एमसी स्टेन (MC Stan), एक्ट्रेसेस निमृत कौर अहलूवालिया और सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) से हो गई थी। इनके ग्रुप को मंडली का नाम दिया गया।
फराह खान के घर पर हुई मंडली की पार्टी
फराह खान ने मंडली के लिए अपने घर पर एक डिनर पार्टी होस्ट की, जहां सभी दोस्त एकजुट नजर आए। फराह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर भी शेयर की है। फोटो में निमृत, सुंबुल, साजिद, शिव और एमसी स्टेन को डायनिंग एरिया में पोज देते हुए देखा जा सकता है। टेबल पर ढेर सारे पकवान देखे जा सकते हैं। हालांकि, इस दौरान एक की कमी खली और वह थे अब्दू रोजिक (Abdu Rozik)। फराह की डिनर पार्टी में अब्दू नहीं नजर आए।
फराह खान ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मंडली का रीयूनियन। एक साल हो गए हैं और फिर भी अभी तक दोस्ती बरकरार है। अब्दू रोजिक, तुम्हें बहुत याद किया गया। इस तरह का झुंड कभी नहीं होगा।" फराह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी फोटो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, "असली दोस्ती।"
'बिग बॉस 16' के खत्म होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि मंडली टूट गई है। एक और एमसी स्टेन और अब्दू रोजिक के बीच झगड़ा हो गया था, वहीं निमृत भी मंडली रीयूनियन में नजर नहीं आ रही थीं। आखिरकार मंडली को फिर से एक साथ देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं। इससे पता चलता है कि अब भी वे टच में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।