Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: कैरेक्टर पर सवाल उठाने को लेकर फूट-फूटकर रोईं मनारा, यूजर्स बोले- अंकिता को कर्मा देगा जवाब

    Updated: Tue, 23 Jan 2024 12:37 PM (IST)

    Bigg Boss 17 बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट्स का सफर कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। शो में अब जंग पांच कंटेस्टेंट्स के बीच है। फिनाले राउंड से पहले शो में प्रेस मीट रखी गई जहां सभी कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल पूछे गए। इस बीच मनारा से भी कुछ क्वेश्चन किए गए जिसका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया। हालांकि इन सवालों को सुन मनारा को रोना भी आया।

    Hero Image
    मनारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे (फाइल फोटो)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। फिनाले राउंड के लिए मेकर्स को फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। बिग बॉस 17 में अब मुकाबला टॉप 5 के बीच है। मुनव्वर, मनारा, अंकिता, अरुण और अभिषेक फिनाले राउंड के कंटेस्टेंट्स हैं। आखिरी एलिमिनेशन से पहले शो में मीडिया राउंड रखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनारा से पूछे गए तीखे सवाल

    प्रेस ने सभी से उनके बिहेवियर को लेकर सवाल किया। विक्की पर अंकिता को फॉर ग्रांटेड लेने और उनके साथ बदतमीजी से बात करने के लिए सवाल उठाया गया। मुनव्वर से मल्टीपल रिलेशन्स में रहते हुए लड़कियों को धोखा देने के बारे में क्वेश्चन किया गया। वहीं, जब बारी मनारा की आई, तो उनसे विक्की के साथ बॉन्डिंग को लेकर सवाल किया गया। यही नहीं, उनसे लड़ाई के दौरान सबके कैरेक्टर पर सवाल उठाने को लेकर भी सवाल किया गया। प्रेस मीट में मनारा ने जो जवाब दिया सो दिया, इसके बाद उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। 

    फूट-फूट कर रोईं मनारा

    मनारा से पूछा गया कि जब भी अंकिता और उनकी लड़ाई होती है, तो दोनों एक दूसरे के कैरेक्टर पर क्यों चली जाती हैं। इस पर अंकिता कहती हैं कि मनारा किसी से भी लड़ाई होने पर गंदा-गंदा ही बोलती हैं। प्रेस मीट के दौरान तीखे सवाल पूछे जाने के बाद मनारा के अरुण के सामने आंसू निकल आते हैं। वह कहती हैं कि उन्हें नहीं पता था कि विक्की के साथ उनकी बॉन्डिंग को लेकर अंकिता इतना इन्सिक्योर हैं।

    मनारा कहती हैं कि अगर वह अलग बैठती हैं, तो भी ठीक नहीं है। अगर वह साथ बैठती हैं, तो भी प्रॉब्लम होती है। अगर ऐसा है, तो उन्हें क्या करना चाहिए। मनारा घर जाने की जिद करती हैं।

    एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरे फैंस

    मनारा को रोता देख फैंस उनके सपोर्ट में आए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'आपको पता ही नहीं है कि शो के बाहर आपको कितना प्यार मिल रहा है।' दूसरे ने कमेंट किया, 'जब अंकिता के पास कोई कंटेंट नहीं रहा, उसने यह नरेटिव सेट किया ताकि मनारा को बुरा दिखाया जा सके। मुझे यकीन है कि विक्की भी इस गेम का हिस्सा रहा होगा। अंकिता आपको आपका कर्मा जरूर मिलेगा।'

    एलिमिनेट हुआ ये कंटेस्टेंट

    बीते हफ्ते ऑडियंस वोटिंग से आयशा खान को एलिमिनेट कर दिया गया था। वहीं, इस बार मिड वीक एविक्शन में ईशा मालवीय बेघर हो गईं। उनके बाद विक्की जैन को भी बाहर कर दिया गया है। विक्की का एलिमिनेशन अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर या अभिषेक में से कोई नहीं बन पाएगा विनर! इस कंटेस्टेंट को मिलेगी ट्रॉफी