Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lock Upp 2: कलर्स या सोनी नहीं बल्कि इस चैनल पर टेलीकास्ट होगा 'लॉक अप 2', एकता कपूर ने बनाया ये मास्टर प्लान

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Fri, 10 Mar 2023 05:43 PM (IST)

    Lock Upp Season 2 कंगना रनोट का अत्याचारी खेल लॉक अप सीजन 2 इस बार ओटीटी के साथ-साथ टीवी पर भी टेलीकास्ट होने वाला है। इसके लिए एकता कपूर ने एक चैनल के साथ डील डन भी कर ली है।

    Hero Image
    lock upp 2 update kangana ranaut lock upp Season 2 telecast on mtv not colors or sony

    नई दिल्ली, जेएनएन। Lock Upp Season 2: कंगना रनोट के रियलिटी शो लॉक अप 2 को लेकर काफी बज बना हुआ है। रिपोर्ट्स हैं कि एकता कपूर के प्रोडक्शन तले बनने वाला ये अत्याचारी खेल जल्द ही शुरू होने वाला है। शो को लेकर कुछ बड़ा ऐलान होने वाला है और इस बार भी लॉक अप 2 को होस्ट बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट ही करने वाली है। सबसे बड़ा ट्विस्ट इसके प्रीमियर को लेकर रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द शुरू होगा लॉक अप का सेकेंड सीजन

    जहां कंगना लॉक अप 2 का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हैं, वहीं टीवी स्टार करण कुंद्रा की शो में क्रूर 'जेलर' के रूप में वापसी के बारे में अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है। साथ ही, निर्माताओं ने अपकमिंग सीजन में कंटेस्टेंट्स के रूप में फीचर करने के लिए कथित तौर पर कई टीवी सेलेब्स से संपर्क किया है। बिग बॉस 16 के भी कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं। 

    एकता कपूर ने बनाया मास्टरप्लान

    एकता कपूर की टीम लॉक अप 2 को पिछले सीजन से बड़ा बनाना चाहती है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पॉपुलर सेलेब्स को शो में शामिल करने की तैयारी चल रही है। पिछला सीजन एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम किया गया था। वहीं इस बार कोशिश है कि इसे किसी भी तरह टीवी पर भी टेलीकास्ट किया जाए। इसे लेकर सारी जद्दोजहद चल रही है।

    एमटीवी पर होगा लॉक अप 2 का प्रीमियर?

    निर्माताओं ने लॉक अप के दूसरे सीजन को प्रसारित करने के लिए एक चैनल को अंतिम रूप दिया है। हां, आपने सही पढ़ा है! खैर, अगर सब कुछ ठीक रहा, तो मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो एक युवा-आधारित चैनल पर प्रसारित होगा। द सियासत डेली की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माता एकता कपूर ने अपने शो को प्रसारित करने के लिए एमटीवी चैनल को चुना है। हालांकि, अभी तक न तो शो के निर्माता और न ही एमटीवी चैनल ने आधिकारिक तौर पर इस विकास की पुष्टि की है।