lock upp 2: प्रियंका-निमृत के बाद अब इस एक्ट्रेस ने भी एकता कपूर को दिखाया ठेंगा, कहा- नहीं जाऊंगी लॉक अप में
lock upp 2 एकता कपूर के रियलिटी शो लॉक अप 2 को लेकर हर दिन कोई न कोई खबर सामने आ रही है। अब हाल ही में रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका और निमृत के बाद इस एक्ट्रेस ने भी एकता का शो करने से इनकार कर दिया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Lock Upp Season 2: एकता कपूर अपने रियलिटी शो 'लॉक अप' के सीजन 2 को और भी ज्यादा दिलचस्प और मनोरंजक बनाने के लिए एड़ी से चोटी का दम लगा रही हैं। इस सीजन में बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करने के लिए वह एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट को अप्रोच कर रही हैं।
अब तक अली गोनी से लेकर निमृत कौर अहलूवालिया और प्रियंका चहर चौधरी तक कई सितारों के नाम इस शो के लिए सामने आए हैं। हालांकि, इनमें से कई टीवी सेलेब्स इस बात से साफ इनकार कर चुके हैं कि वह कंगना रनोट के 'लॉक अप' का हिस्सा नहीं बन रहे हैं। प्रियंका-निमृत के बाद अब एक और बिग बॉस कंटेस्टेंट ने एकता कपूर को ठेंगा दिखा दिया है।
एकता कपूर का शो करने से किया इनकार
पिछले काफी समय से ये खबर आ रही थी कि स्प्लिट्सविला गेम और बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की विनर दिव्या अग्रवाल कंगना रनोट के 'लॉक अप' सीजन 2 में नजर आने वाली हैं। मेकर्स ने उन्हें इस शो के लिए अप्रोच किया है।
जब फैंस ने इंस्टा पर क्वेश्चन-आंसर के दौरान दिव्या से ये पूछा गया कि क्या वह 'लॉक अप' 2 कर रही हैं, तो उन्होंने 'शायद करूंगी' इस तरह का जवाब दिया था। लेकिन हाल ही में टेली टॉक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में दिव्या अग्रवाल एकता कपूर और कंगना रनोट के शो का हिस्सा बनने से साफ इनकार करती हुई नजर आ रही हैं।
मैं नहीं कर रही हूं लॉक अप 2- दिव्या अग्रवाल
दिव्या अग्रवाल ने इस वीडियो में कहा, 'मैं ये जानकर बहुत ही खुश हूं कि आप लॉक अप सीजन 2 में मेरी एंट्री देखने के लिए बहुत ही उत्सुक हैं, लेकिन मैं आपको ये बताना चाहती हूं कि मैं लॉक आप और बिग बॉस या कोई भी रियलिटी शो नहीं कर रही हूं। एक कंटेस्टेंट के तौर पर तो मैं ये बिल्कुल भी नहीं कर रही हूं।
मैं खुश हूं और ये देखकर मुझे हंसी आ रही है कि कुछ लोग बोल रहे हैं कि मैंने इतना ड्रामा लॉक अप के लिए किया है, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। उन लोगों से मैं माफी मांगना चाहती हूं, जो इस शो में मुझे देखना चाहते थे। हालांकि, मुझे उन लोगों पर बहुत हंसी आ रही है, जो मेरी एंट्री से बहुत बुरा मान रहे थे।
मार्च एंड में शुरू हो सकता है लॉक अप 2
कंगना रनोट के लॉक अप सीजन 2 की बात करें तो रिपोर्ट्स की मानें तो ये शो मार्च एंड में ऑन एयर हो सकता है। खास बात ये है कि इस बार ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं, बल्कि टीवी पर प्रसारित होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो एकता कपूर की इस शो को लेकर चैनल से पहले से ही मीटिंग हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।