Laughter Chefs सीजन 2 को मिल गया अपना विजेता? ट्रॉफी के साथ फोटोज हुईं वायरल
जनवरी 2025 में शुरू हुआ और भारती सिंह द्वारा होस्ट किया जाने वाला लाफ्टर शेफ्स अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। ये एक ऐसा रियलिटी शो है जो प्रशंसकों को हंसी और सेलेब्स की पाक कला कौशल का एक्सपीरियंस देता है। कुछ लोगों ने तो शो को इतना पसंद किया कि वो इसे बिंज वॉच करते हैं। शो अपने फिनाले में और भी दिलचस्प हो गया है और अब हर किसी को विनर का इंतजार है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस बात में कोई शक नहीं है कि कलर्स का पॉपुलर शो लाफ्टर शेफ्स 2 टीवी के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है। सीजन 1 की तरह सीजन 2 को भी लोग काफी प्यार दे रहे हैं। बहुत जल्द इसका फिनाले भी होने वाला है।
कौन जीतेगा शो की ट्रॉफी?
हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि कुकिंग शो कौन जीतने वाला है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसने लगभग इस ओर इशारा किया है कि इस सीजन फिनाले की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी। इस हिसाब से देखा जाए तो करण कुंद्रा और एल्विश यादव ट्रॉफी उठाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: एल्विश यादव के बाद बिग बॉस में आएगा एक मशहूर यूट्यूबर! तलाक की वजह से बटोर चुका है सुर्खियां
विनर को जानने के लिए बेताब हुए फैंस
गुरुवार को शो के सेट से दोनों सितारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। एक तस्वीर में, करण कुंद्रा विजेता की ट्रॉफी अपने हाथों में लिए हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे। वहीं फैंस अपने फेवरेट सितारे को विजेता बनते देख क्रेजी हो गए हैं। एक्स पर कमेंट्स की बहार आ गई है।
Elvish Yadav continues his winning streak! Elvish and Karan Kundrra have won Laughter Chefs Season 2. Big congratulations to the duo! pic.twitter.com/wyBUcnXsq7
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) June 25, 2025
यूजर्स ने दी बधाई
एक यूजर ने लिखा, "बधाई हो करण...हमेशा हमारे दिलों में। एल्विश आर्मी की ओर से बहुत सारा प्यार करण - पंजाब x हरियाणा हमेशा के लिए!" दूसरे ने लिखा- 'दोनों हीरो, दोनों दिल। दोनों डिजर्व करते हैं और अच्छी तरह से याद किए गए। " तीसरे ने लिखा, "बधाई हो केके... आपकी #LaughterChefsS2 यात्रा S1 से S2 तक प्रभावशाली रही है। शुरुआत में इस शो को करने पर आपको लेकर संशय था, लेकिन फिर यह परिवार के साथ देखने के लिए नियमित शो बन गया।"
कौन-कौन से सेलेब्स आए नजर
करण और एल्विश के अलावा, लाफ्टर शेफ्स के इस सीजन में रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, सुदेश लहरी, कश्मीरा शाह, समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, एली गोनी और अन्य शामिल हैं। शो का आखिरी एपिसोड इस महीने के अंत या जुलाई के पहले हफ़्ते में टेलिकास्ट होगा। अंतिम एपिसोड में रोमांच जोड़ने के लिए, निर्माताओं ने ईशा मालवीय, दिव्यांका त्रिपाठी, देवोलीना भट्टाचार्जी और श्रद्धा आर्या सहित कुछ प्रसिद्ध टीवी हस्तियों को आमंत्रित किया है। वे लाफ्टर शेफ़्स 2 के फिनाले में दिखाई देंगे। और अपने पाक कौशल का प्रदर्शन करने के लिए प्रतियोगियों में शामिल होंगे। इसके खत्म होते ही कलर्स टीवी जल्द ही पति, पत्नी और पंगा: जोड़ियों का रियलिटी चेक नाम से एक नया रियलिटी शो शुरू करने जा रहा है। इस शो को सोनाली बेंद्रे होस्ट करेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।