Laughter Chefs 2: एल्विश यादव के नए पार्टनर ने आते ही बनाया ऐसा जूस, कृष्णा अभिषेक का पीते ही हुआ बुरा हाल!
टीवी के पॉपुलर कुकिंग शो लाफ्टर शेफ 2 (Laughter Chefs 2) को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। टीआरपी की लिस्ट में भी शो का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। टीवी लवर्स इस शो को मनोरंजन के लिए देखते हैं। हाल ही में अब्दू रोजिक ने शो को छोड़ दिया था। अब एल्विश यादव के नए पार्टनर की एंट्री शो में हो चुकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कलर्स टीवी के पॉपुलर कुकिंग शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। लाफ्टर शेफ का सीजन 2 भी लोगों को पसंद आ रहा है। शेफ हरपाल सिंह सोखी कंटेस्टेंट्स को मजेदार डिश बनाने का टास्क देते हैं और फिर किचन में खाना बनाने के दौरान की कॉमेडी लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती है। हाल ही में एल्विश यादव के पार्टनर अब्दू रोजिक ने शो छोड़ दिया था। इसके बाद उनके पार्टनर के तौर पर एक पॉपुलर टीवी एक्टर और लाफ्टर शेफ के पहले सीजन के कंटेस्टेंट की एंट्री हुई।
एल्विश यादव अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। लाफ्टर शेफ में भी वह अब्दू के साथ हंसी-मजाक करते नजर आते थे। अब उनके लिए शो में नया पार्टनर लाया गया है, जिसका प्रोमो भी सामने आ गया है। खास बात है कि इस पॉपुलर कंटेस्टेंट ने आते ही एक डिश से कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का बुरा हाल कर दिया है।
एल्विश का पार्टनर बना ये पॉपुलर एक्टर
कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव के नए कुकिंग पार्टनर की झलक देखने को मिल रही है। बता दें कि एल्विश के नए पार्टनर कोई और नहीं, बल्कि पॉपुलर टीवी एक्टर करण कुंद्रा हैं। कुकिंग शो के पहले सीजन में भी एक्टर नजर आ चुके हैं। इसके अलावा, उन्हें बिग बॉस में भी देखा जा चुका है।
ये भी पढ़ें- Laughter Chef 2 छोड़ने के पीछे का क्या है कारण, Abdu Rozik की टीम ने दी सफाई
करण कुंद्रा का बनाया जूस पीने से अभिषेक का हुआ बुरा हाल
लाफ्टर शेफ 2 का एक प्रोमो पहले भी सामने आया था, जिसमें भारती सिंह करण कुंद्रा की एंट्री के बाद भावुक नजर आईं। इसके बाद मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है। इसमें देखने को मिल रहा है कि करण आते ही कहते हैं कि ये जो हरियाणा और पंजाब की जोड़ी बनाई गई है, अब देखना हम मिलकर धमाल मचा देंगे। इसके बाद करण और एल्विश मिलकर खाना बनाते हैं और दोनों के बीच की मजेदार बातचीत लोगों का ध्यान खींच लेती हैं।
अचानक अभिषेक कृष्णा उनके टेबल पर आते हैं और करण कुंद्रा का बनाया हुआ अनार का जूस टेस्ट करते हैं। जूस पीते ही उन्होंने कहा, 'मैं पहली बार लहसुन और अनार का जूस पी रहा हूं। हमने तुम्हे पहले सीजन में ऐसा ही खाना बनाना सिखाया था।' सोशल मीडिया पर प्रोमो आते ही वायरल हो गया है और यूजर्स इस पर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- 'झगड़ा हो जाएगा...'अंकिता लोखंडे और Vicky Jain के बीच नहीं सबकुछ ठीक? कपल काउंसलिंग की बात पर हुई बहस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।