Laughter Chef 2 के इस कंटेस्टेंट को टीवी एक्टर कहलाना नहीं है पसंद, Ekta Kapoor की सीरीज में जल्द आएगा नजर
लाफ्टर शेफ सीजन 2 में सितारे एक बार फिर से कुकिंग बैटल करने के साथ-साथ लोगों को गुदगुदा रहे हैं। इस सीजन में कई ऐसे भी टीवी स्टार्स हैं जो कुकिंग के नाम पर जीरों हैं लेकिन कॉमेडी में हीरो हैं। हाल ही में इस सीजन के एक एक्टर ने ये खुलासा किया कि अब उन्हें पहले की तरह ऑडिशन की लाइन में नहीं लगना पड़ता है।
जागरण न्यूजनेटवर्क, मुंबई। कलर्स के रियलिटी शो लाफ्टर शेफ का पहला सीजन जबरदस्त था। इस सीजन में शेफ हरपाल ने सभी सितारों से एक से बढ़कर एक डिश बनवाई, वहीं दूसरी तरफ कृष्णा से लेकर अंकिता तक सभी ने ऑडियंस को खूब हंसाया। इसका दूसरा सीजन आया, जिसे लेकर फैंस को कहीं न कहीं ये डाउट था कि ये सीजन सफल होगा या नहीं।
हालांकि, लाफ्टर शेफ के पहले सीजन की तरह ही इसे दोबारा प्यार मिला और समर्थ-अभिषेक, एल्विश-अब्दु, राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक की जोड़ी ने लोगों का काफी मनोरंजन किया। हाल ही में लाफ्टर शेफ के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट को एकता कपूर की वेब सीरीज में काम करने का मौका मिला है, साथ ही उस सितारे ने ये भी कहा कि कोई उसे टीवी एक्टर कहे ये उन्हें कतई पसंद नहीं आता। कौन है वह लाफ्टर शेफ का स्टार, जिसने कही ये बात, यहां पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट:
अब पहले की तरह ऑडिशन नहीं देने पड़ते
लाफ्टर शेफ सीजन 2 में नजर आ रहे समर्थ जुरेल ने हाल ही में अपनी एक्टिंग जर्नी के बारे में बताया। दैनिक जागरण मुंबई संवाददाता की एक खबर के मुताबिक उडारियां और मैत्री धारावाहिकों के अभिनेता समर्थ जुरैल भी अब अपने जीवन में कई बदलाव महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सफल होने के बाद उनके जीवन में किस तरह के बदलाव आए। उनके लाइफ में जो सबसे बड़ा बदलाव हुआ, वह था ऑडिशन की लाइन में लगना।
समर्थ ने कहा, "इस बारे में मैं झूठ नहीं बोलूंगा, अब मुझे ऑडिशन की लाइन में नहीं लगना पड़ता है। ऑडिशन तो अब भी देना पड़ता है, लेकिन पहले जैसे लाइन में नहीं लगना पड़ता है। जब मुझे बुलाया जाता है तो ज्यादा से ज्यादा चार पांच लोग होते हैं ऑडिशन के लिए। कास्टिंग डायरेक्टर पहले ही बता देते हैं कि कितने बजे ऑडिशन है"।
Photo Credit- Instagram
टीवी कलाकार कहलाना समर्थ को क्यों नहीं पसंद?
समर्थ ने आगे बातचीत में अपने नए प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया साथ ही उन्होंने वजह भी बताई कि उन्हें टीवी एक्टर कहलाना क्यों नहीं पसंद है।
"मैंने हाल ही में एकता कपूर के प्रोडक्शन में एक वेब सीरीज की शूटिंग खत्म की है। जीवन में मौके आते रहते हैं, उन्हें भुनाना आना चाहिए। हां, काम को लेकर मैं थोड़ा चुनिंदा हूं। मुझे तो किसी को टीवी कलाकार बुलाना बहुत ही गलत लगता है। कलाकार है तो वह कहीं भी काम कर सकता है। टीवी, वेब सीरीज, फिल्में हर जगह। टीवी कलाकार क्या होता है। मुझे तो कभी इस बात का डर नहीं लगता है कि मेरी छवि टीवी कलाकार की बना दी जाएगी"।
Photo Credit- Instagram
आपको बता दें कि समर्थ लाफ्टर शेफ 2 के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट हैं, जो कृष्णा अभिषेक के साथ मिलकर अपनी अजीब हरकतों से ऑडियंस के चेहरों पर मुस्कान ले आते हैं।
यह भी पढ़ें: 'अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट खोई, पेरेंट्स के साथ ऐसा बर्ताव किया', अभिषेक-समर्थ की ईशा ने खोली पोल पट्टी, दिया करारा जवाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।