'मॉडर्न काम पुराने संस्कार', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' के नए प्रोमो ने बढ़ाई फैंस की बेसब्री
एक्ट्रेस और पॉलीटिशियन स्मृति ईरानी फिर टीवी पर वापस लौट रही हैं वो भी अपने मशहूर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के साथ। हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज हुआ जिसे देखकर सीरीयल के फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई। इसे एकता कपूर ने बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बनाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर धारावाहिक "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" छोटे पर्दे पर एक विशेष, सीमित एपिसोड वाली सीरीज़ के रूप में रिलीज हो रहा है। अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ स्मृति ईरानी, जिन्होंने 2000 में इस शो में काम किया था, अब इसके रीबूट संस्करण में वापसी कर रही हैं, जिससे पुरानी यादें ताजा हो गई हैं और फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है।
तुलसी के रूप में स्मृति ईरानी की वापसी
शुक्रवार 18 जुलाई को मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" का नया प्रोमो जारी किया। वीडियो की शुरुआत स्मृति ईरानी से होती है, जो सबकी चहेती तुलसी के रूप में साड़ी पहने लैपटॉप पर काम कर रही हैं। फिर वह परिवार के सदस्यों और उन सभी के सामने आए चैलेंजेस के बारे में बात करती हैं। तुलसी कहती हैं, "अपने वो नहीं जो तस्वीरों में साथ खड़े होते हैं। अपने वो हैं जो मुश्किलों में साथ खड़े होते हैं।" इसके बाद वह दीया जलाती हैं, रंगोली बनाती हैं और तुलसी के पौधे में जल डालती हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi से आया है 'तुलसी' का पहला लुक, Smriti Irani को देख ताजा हो जाएंगी पुरानी यादें
प्रोमो आया सामने
जैसे-जैसे क्लिप आगे बढ़ती है, तुलसी आधुनिक समय में भी "संस्कारों" के बारे में बात करती हैं वह विरानी परिवार की सबसे वरिष्ठ सदस्य बा को श्रद्धांजलि देती हैं। पर संस्कार जो तब थे, अब भी वही है। फिर आ रही है तुलसी आपके आंगन में खिलने। कैप्शन में लिखा है, "बदलते वक्त में एक नए नजरिए के साथ लौट रही है तुलसी! उनके इस नए सफर में जुड़ने के लिए क्या आप हैं तैयार बता दें रीबूट का फर्स्ट लुक 9 जुलाई को रिलीज किया गया था।
"क्योंकि सास भी कभी बहू थी" 29 जुलाई से रात 10:30 बजे स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगा। इसका निर्माण एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले किया है।
यह भी पढ़ें- Dipika Kakar टीवी पर अभी नहीं करेंगी वापसी? इस शो के साथ जुड़ा था एक्ट्रेस का नाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।