Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस से निकलते ही Kritika Malik ने पायल के तलाक वाले बयान पर किया रिएक्ट, कहा- दो दिन तक ब्रेकडाउन रहा'

    Bigg Boss OTT 3 से एलिमिनेट होने के बाद अरमान मलिक से उनकी पहली पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) ने तलाक का एलान किया था। इस बात की खबर अरमान मलिक और कृतिका मलिक को बिग बॉस के घर में हुई थी। उस वक्त दोनों हैरान रह गये थे। अब बिग बॉस से निकलने के बाद कृतिका मलिक ने पायल के तलाक वाली बात पर रिएक्शन दिया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 03 Aug 2024 04:02 PM (IST)
    Hero Image
    कृतिका मलिक ने पायल के तलाक के फैसले पर किया रिएक्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में अरमान मलिक (Armaan Malik) और उनकी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक को बहुविवाह के लिए बहुत ट्रोल किया गया था। जब पायल शो से एलिमिनेट हुईं और बाहर गईं तब उन्हें बहुत नफरत मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ पायल मलिक ही नहीं, बल्कि उनके चारों बच्चों को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इस बात ने पायल को अंदर से हिलाकर रख दिया था। वह बार-बार ट्रोल्स को जवाब दे रही थीं और अपना हाल बता रही थीं। एक व्लॉग में उन्होंने एलान कर दिया था कि वह अरमान से तलाक ले लेंगी और अपने तीनों बच्चों के साथ उनका घर छोड़ देंगी।

    पायल ने किया था तलाक लेने का एलान

    बाद में पायल मलिक ने वो वीडियो यूट्यूब से हटा दिया था। बिग बॉस के घर में जब मीडिया ट्रायल हुआ तब अरमान और कृतिका को पता चला कि पायल ने तलाक लेने का फैसला किया है। इस बात की वजह से कृतिका खूब रोई थीं। अब बिग खत्म होने के बाद कृतिका मलिक ने पायल के तलाक वाले फैसले पर रिएक्शन दिया है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3 से बाहर होते ही Kritika Malik ने तोड़ी शादी पर चुप्पी, बोलीं- 'तब हम सोशल मीडिया पर नहीं'

    Armaan Malik Wife

    पायल के तलाक पर कृतिका का रिएक्शन

    कृतिका मलिक ने फिनाले खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे पायल के बयान पर जरा भी भरोसा नहीं हुआ, क्योंकि मैं 40 दिन के लिए बिग बॉस के घर में थी और यह सब अचानक हुआ, जब किसी ने पायल के तलाक वाली जानकारी दी। यह मेरे लिए बहुत शॉकिंग था। इस वजह से मेरा दो दिन तक ब्रेकडाउन रहा। मैं इमोशनली जूझ रही थी।"

    शो से निकलते ही पायल से मिलीं कृतिका

    कृतिका मलिक ने आगे कहा, "मैं अपने दिल को समझा रही थी कि क्या पता ये बात सच हो, क्या पता न हो। मेरा बस ये था कि मैं बाहर जाऊं और पायल से सीधे बात करूं। जब मैं घर से बाहर निकली, स्टेज पर पायल थी और मैंने उससे पूछा कि तू ठीक है ना। उसने बोला कि हां मैं ठीक हूं। बाकी बातें बाद की हैं।"

    यह भी पढ़ें- Munawar Faruqui के सामने फफक पड़ीं Kritika Malik, रास नहीं आए मीडिया के पूछे गए सवाल