Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Koffee With Karan 8: जब करण ने Kajol को पहनाए थे बैकग्राउंड डांसर के कपड़े, मजेदार है DDLJ से जुड़ा ये किस्सा...

    करण ने कहा लोगों को बता दूं कि जरा सा झूम लूं गाने की बर्फीली वादियों में शूटिंग के दौरान काजोल ने वही कास्ट्यूम बूट्स (जूते) और टोपी को पहना है जो डांसर ने रुक जा.. गाने में पहना है। जरा सा झूम लूं.. की बर्फ में शूटिंग के दौरान काजोल को टोपी इसलिए देनी पड़ी थी क्योंकि विग में कुछ गड़बड़ हो गई थी।

    By Deepesh pandeyEdited By: Mohammad SameerUpdated: Wed, 29 Nov 2023 06:30 AM (IST)
    Hero Image
    करण ने Kajol को पहनाए थे बैकग्राउंड डांसर के कपड़े

    फिल्मों की शूटिंग के समय कई बार निर्देशकों के सामने तकनीकी और सामानों की उपलब्धता से जुड़ी समस्याएं भी आती हैं। ऐसी स्थिति में अक्सर समय और पैसे की बचत के लिए वे जुगाड़ का सहारा लेते हैं। फिल्मकार करण जौहर ने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा ही किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में करण ने निर्देशक आदित्य चोपड़ा के साथ बतौर असिस्टेंट निर्देशक काम किया था। करण ने अपने चैट शो काफी विद करण सीजन 8 में अभिनेत्री काजोल और रानी मुखर्जी के साथ बातचीत में बताया कि वह डीडीएलजे के गाने जरा सा झूम लूं... को बर्फ में शूट कर रहे थे। इसके लिए लाल आउटफिट (कपड़ो) की जरूरत थी, लेकिन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ कुछ समस्या हो गई।

    ऐसे में करण एक बैकग्राउंड डांसर के कास्ट्यूम ले आए। जिसे उस बैकग्राउंड डांसर ने फिल्म के गाने रुक जा.. की शूटिंग के दौरान पहना था। करण ने आगे कहा-

    लोगों को बता दूं कि जरा सा झूम लूं गाने की बर्फीली वादियों में शूटिंग के दौरान काजोल ने वही कास्ट्यूम, बूट्स (जूते) और टोपी को पहना है, जो डांसर ने रुक जा.. गाने में पहना है। जरा सा झूम लूं.. की बर्फ में शूटिंग के दौरान काजोल को टोपी इसलिए देनी पड़ी थी, क्योंकि विग में कुछ गड़बड़ हो गई थी।

    शूटिंग के कुछ महीनों बाद जब आदि (निर्देशक आदित्य चोपड़ा) एडिटिंग टेबल पर इस फिल्म को एडिट कर रहे थे, तो उन्होंने मुझसे इस बारे में पूछा। मैंने उन्हें आउटफिट के साथ हुई गड़बड़ी के बारे में बताया तो वो चौंक गए, लेकिन मुझे तो वो पूरा दिन बचाना था।

    यह भी पढ़ेंः Tiger 3 Box Office Day 17 Collection: बॉक्स ऑफिस पर टाइगर 3 का मंगल रहा भारी, धड़ाम से गिरा फिल्म का कलेक्शन