Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi 10: चलती ट्रेन के ऊपर Rohit Shetty और पटरियों पर Karishma Tanna, देखें Photos और Video

    खतरों के खिलाड़ी 10 की शूटिंग के पहले ही दिन से सेलेब्स कंटेस्टेंट्स की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जिन्हे फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

    By Ifat QureshiEdited By: Updated: Thu, 08 Aug 2019 05:13 PM (IST)
    Khatron Ke Khiladi 10: चलती ट्रेन के ऊपर Rohit Shetty और पटरियों पर Karishma Tanna, देखें Photos और Video

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी के सबसे खतरनाक रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 की शूटिंग का आगाज़ हो चुका है। इस दौरान आए दिन कंटेस्टेंट और शो के होस्ट की खतरनाक तस्वीरें और वीडियोज़ लगातार सामने आ रही हैं।

    हाल ही में शो के होस्ट और पॉपुलर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक खतरनाक वीडियो शेयर की है जिसमें वह चलती ट्रेन के ऊपर नज़र आ रहे हैं। इस बूमरैंग वीडियो के साथ चेतावनी देते हुए रोहित ने लिखा है स्टंट के पहले सेफ्टी चेक, कृप्या इस स्टंट को घर पर करने की कोशिश न करें क्योंकि ये सुरक्षित वातावरण में किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Safety checks before the stunt... Please do not try this stunt as it was performed under Controlled Environment... Fear Factor.

    A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

    यह भी पढे़ं: जब एयरपोर्ट पर 22 Kg एक्सट्रा सामान के साथ पकड़ी गईं karishma Tanna, 40 हजार मांगे तो लगाया ये जुगाड़

    इसी के साथ हाल ही में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने साड़ी पहने हुए अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की हैं। इस तस्वीर में नारंगी साड़ी पहने हुए करिश्मा पटरियों में खड़ें होकर पोस कर रही हैं। अब तक ये साफ नही है कि रोहित शेट्टी के बाद करिश्मा का यूं पटरियों में खड़े होकर पोस करना शो का हिस्सा है या नही।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Always my first love ~ Saree💕 Outfit @mani.bhatiaofficial Styled by @saachivj Picture credits @sachinchauhan1344 Team @vanita_pari #khatronkekhiladi #saree #pose #love

    A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

    वीजे मलिश्का ने अपनी एक स्लोमो वॉक करते हुए वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर की है। जिसमें उन्होने अपना नाम लिखा हुआ जैकेट पहन रखा है।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Such an adventure!! Kya pata kahaan ke jaayein?;) #khatronkekhiladi10 @colorstv @ranichatterjeeofficialThanks for this one ❤️😘All the best to us tomorrow. #fearfactor #Bulgaria

    A post shared by MumbaiKiRani (@mymalishka) on

    यह भी पढे़ं: टेलीविज़न की 5 सबसे स्टाइलिश बहुओं को देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, देखें तस्वीरें

    खतरों के खिलाड़ी शो की शूटिंग इन दिनों बुल्गारिया में चल रही है जहां कंटेस्टेंट काफी मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं।शो की शूटिंग के पहले दिन से ही फोटोज और वीडियोज आने का सिलसिला जारी है।

    इस शो को हर साल की तरह इस बार भी टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 की समाप्ति के बाद ऑनएयर किया जाएगा। अनुमान है कि इसे जनवरी 2020 तक टीवी पर देखा जा सकता है।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप