Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब एयरपोर्ट पर 22 Kg एक्सट्रा सामान के साथ पकड़ी गईं karishma Tanna, 40 हजार मांगे तो लगाया ये जुगाड़

    टेलीविज़न एक्टर करिश्मा तन्ना ब्यूटी विथ ब्रेन का एख परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं ये बात तब जाहिर हुई जब एयरपोर्ट में फंसने के बाद तुरंत जुगाड़ लगाकर 40 हजार देने से बच गईं।

    By Ifat QureshiEdited By: Updated: Fri, 02 Aug 2019 04:40 PM (IST)
    जब एयरपोर्ट पर 22 Kg एक्सट्रा सामान के साथ पकड़ी गईं karishma Tanna, 40 हजार मांगे तो लगाया ये जुगाड़

    नई दिल्ली, जेएनएन। खतरों के खिलाड़ी के 10वे सीज़न की शूटिंग जल्द ही बुल्गारिया में शुरु होने वाली है। शो के लिए सभी कंटेस्टेंट अपने सामान उठा कर बुल्गारिया रवाना हो चुके हैं। लेकिन एक कंटेस्टेंट ऐसी भी हैं जिनके इस सफर की शुरूआत आसान नही रही थी ये कंटेस्टेंट कोई और नही बल्कि करिश्मा तन्ना हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुल्गारिया के लिए सभी कंटेस्टेंट ने मुंबई से बुल्गारिया के लिए उड़ान भरी थी मगर करिश्मा तन्ना को इससे पहले ही एयरपोर्ट स्टाफ द्वारा रोक लिया गया था। दरअसल करिश्मा के बैग में निर्धारित वेट से 22 किलो का अतिरिक्त सामान था।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Today I close the door to the past, open the door to the future, take a deep breath, step on through and start a new chapter in my life🧚‍♀️ #khatronkekhiladi @colorstv

    A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

    स्पॉट बॉय की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि करिश्मा से इस सामान को ले जाने के लिए एयरपोर्ट में 40 हजार रुपए की डिमांड की गई थी, मगर करिश्मा अपना दिमाग लगा कर बिना पैसे दिए ही सामान ले गईं।

    यह भी पढे़ं : Khatron Ke Khiladi 10: Karishma Tanna और Karan Patel समेत ये कंटेस्टेंट हुए बुल्गारिया रवाना

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    May today be the Fridayest Friday that ever Fridayed.⭐️💃

    A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

    करिश्मा ने इस मामले के लिए एयरपोर्ट में मौजूद अपने अन्य साथियों से मदद मांगी और अपना 22 किलो का एकस्ट्रा सामान अपने को-कंटेस्टेंट्स के बैग में रखवा दिया। किसी के बैग में करिश्मा के जूते गए तो किसी में कपड़ें।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Just Wing it! Eyeliner,life. Everything!!!🎀

    A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

    फिलहाल करिश्मा बिना 40 हजार का जुर्माना भरे अपने सामान के साथ बुल्गारिया पहुंच कर मजे करती नज़र आ रही हैं। जिसकी तस्वीरें खुद उन्होनें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में पोस्ट की है।

    टेलीविजन के खतरों से भरे रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ को हर साल की ही तरह इस साल भी रोहित शेट्टी अपने अलग अंदाज मे करने वाले हैं। इस शो को बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद ऑनएयर किया जाएगा।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप