जब एयरपोर्ट पर 22 Kg एक्सट्रा सामान के साथ पकड़ी गईं karishma Tanna, 40 हजार मांगे तो लगाया ये जुगाड़
टेलीविज़न एक्टर करिश्मा तन्ना ब्यूटी विथ ब्रेन का एख परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं ये बात तब जाहिर हुई जब एयरपोर्ट में फंसने के बाद तुरंत जुगाड़ लगाकर 40 हजार देने से बच गईं।
नई दिल्ली, जेएनएन। खतरों के खिलाड़ी के 10वे सीज़न की शूटिंग जल्द ही बुल्गारिया में शुरु होने वाली है। शो के लिए सभी कंटेस्टेंट अपने सामान उठा कर बुल्गारिया रवाना हो चुके हैं। लेकिन एक कंटेस्टेंट ऐसी भी हैं जिनके इस सफर की शुरूआत आसान नही रही थी ये कंटेस्टेंट कोई और नही बल्कि करिश्मा तन्ना हैं।
बुल्गारिया के लिए सभी कंटेस्टेंट ने मुंबई से बुल्गारिया के लिए उड़ान भरी थी मगर करिश्मा तन्ना को इससे पहले ही एयरपोर्ट स्टाफ द्वारा रोक लिया गया था। दरअसल करिश्मा के बैग में निर्धारित वेट से 22 किलो का अतिरिक्त सामान था।
View this post on Instagram
स्पॉट बॉय की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि करिश्मा से इस सामान को ले जाने के लिए एयरपोर्ट में 40 हजार रुपए की डिमांड की गई थी, मगर करिश्मा अपना दिमाग लगा कर बिना पैसे दिए ही सामान ले गईं।
यह भी पढे़ं : Khatron Ke Khiladi 10: Karishma Tanna और Karan Patel समेत ये कंटेस्टेंट हुए बुल्गारिया रवाना
View this post on Instagram
करिश्मा ने इस मामले के लिए एयरपोर्ट में मौजूद अपने अन्य साथियों से मदद मांगी और अपना 22 किलो का एकस्ट्रा सामान अपने को-कंटेस्टेंट्स के बैग में रखवा दिया। किसी के बैग में करिश्मा के जूते गए तो किसी में कपड़ें।
View this post on Instagram
फिलहाल करिश्मा बिना 40 हजार का जुर्माना भरे अपने सामान के साथ बुल्गारिया पहुंच कर मजे करती नज़र आ रही हैं। जिसकी तस्वीरें खुद उन्होनें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में पोस्ट की है।
टेलीविजन के खतरों से भरे रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ को हर साल की ही तरह इस साल भी रोहित शेट्टी अपने अलग अंदाज मे करने वाले हैं। इस शो को बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद ऑनएयर किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।