Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झगड़े की वजह से कीकू शारदा ने छोड़ दिया The Great Kapil Sharma Show? नई पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की चिंता

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 04:48 PM (IST)

    सालों से कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ उनके शो द ग्रेट कपिल शो में काम करते आ रहे कीकू शारदा ने अब शो छोड़ने का फैसला किया है। दरअसल इनकी एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें वो कृष्णा अभिषेक के साथ बहस करते नजर आ रहे थे। इसी के बाद से ऐसी बात सामने आने लगी थी।

    Hero Image
    कीकू शारदा ने छोड़ा कपिल शो (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बीते दिनों द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सेट से एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के बीच हुई तीखी बहस हो रही थी। वायरल हो रहे वीडियो में कीकू चिढे हुए लग रहे थे और वह कृष्णा से कहते हैं, "टाइम पास क्यों कर रहे हो?"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हुआ था कीकू शारदा का वीडियो

    इसके बाद इस तरह के सवाल उठने लगे थे कि क्या कीकू शो छोड़ने वाले हैं? हालांकि,कीकू या कृष्णा की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। उनकी तीखी बहस ने फैंस को उलझन में डाल दिया और वो दोनों की दोस्ती को लेकर चिंता करने लगे। कुछ लोग सोच रहे हैं कि उनके झगड़े की वजह क्या हो सकती है, जबकि कुछ को शक है कि यह एक शरारत है। कुछ का कहना है कि यह एक पीआर स्टंट भी हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- Video: 'मैं जाता हूं...' The Great Indian Kapil Show के सेट पर हुई कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा के बीच बहस

    किस वजह से कीकू ने लिया ये फैसला?

    अब खबर आ रही है कि कीकू ने वाकई कपिल शर्मा के शो को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि कीकू शारदा ने अपने नए रियलिटी शो,"राइज एंड फॉल" पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कपिल के शो से हटने का फैसला किया है। राइज एंड फॉल अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर आएगा और इसे अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kiku Sharda (@kikusharda)

    नई पोस्ट से फैंस को मिला हिंट 

    कीकू ने लगभग इसकी पुष्टि कर दी है क्योंकि इसका पोस्ट उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। एक्टर शो पर एक प्रतियोगी के तौर पर नजर आएंगे। कॉमेडियन ने कैप्शन में लिखा, "रूलर बनने के लिए चाहे कितनी भी हसल करनी पड़े, आपका कीकू कर देगा।"

    वहीं इससे पहले विरल भयानी के पैपराजी पेज ने ये खबर अपने हैंडल पर शुरू की थी कि कीकू ने कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया है। हालांकि शो को छोड़ने को लेकर कपिल ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है।

    यह भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show: समय रैना के शो पर तंज कसते हुए कपिल शर्मा ने की सीजन 3 की अनाउंसमेंट?

    comedy show banner
    comedy show banner