KKK 13 Finalists: इन पांच कंटेस्टेंट में से एक करेगा खतरों के खिलाड़ी की 'ट्रॉफी' पर कब्जा, मिल गए 5 फाइनलिस्ट
Khatron Ke Khiladi Top 5 Finalist रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी-13 इस साल 15 जुलाई को शुरू हुआ था। अब तक छह कंटेस्टेंट इस शो को अलविदा कह चुके है ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी का शो अब अपने फाइनल पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। इस सीजन में टोटल 14 कंटेस्टेंट आए थे, जिसमें से छह इस शो को अलविदा कह चुके हैं।स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 13 से अब तक डेजी शाह, शीजान खान, अंजुम फकीह, अंजलि आनंद, रोहित रॉय और रूही चतुर्वेदी एलिमिनेट हो चुके हैं।
इस शो में अब भी आठ कंटेस्टेंट बचे हुए हैं, जो शो में आगे बढ़ने के लिए जद्दोजहत कर रहे हैं। अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो को उनके टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं और तीन का सफर जल्द ही इस शो में खत्म हो सकता है।
खतरों के खिलाड़ी 13 के हैं ये टॉप 5 कंटेस्टेंट
इस शो में अब जो आठ कंटेस्टेंट बाकी हैं, उसमें शिव ठाकरे, अर्जित तनेजा, ऐश्वर्या शर्मा और नायरा बनर्जी, रश्मित कौर, अर्चना गौतम, डीनो जेम्स, सौंदुस मौफकीर का नाम शामिल हैं। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो तीन कंटेस्टेंट का सफर जल्द ही खतरों के खिलाड़ी 13 में खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 13: 'मैं स्टंट नहीं हारा', शीजान खान ने बताया कि उन्हें किस वजह से शो से बाहर किया गया
द सियासत डेली की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शेट्टी को उनके खतरों के खिलाड़ी 13 के पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार जिन पांच कंटेस्टेंट ने फिनाले में अपनी जगह बनाई है, उसमें शिव ठाकरे, अर्जित तनेजा, ऐश्वर्या शर्मा, डीनो जेम्स और नायरा बनर्जी और रश्मित कौर का नाम शामिल है।
शिव-अर्जित, ऐश्वर्या-डीनो तो टॉप 4 फाइनलिस्ट हैं, लेकिन नायरा और रश्मित में से एक ही टॉप 5 में पहुंचकर शो के सीजन की ट्रॉफी के लिए लड़ेगा।
इन तीन कंटेस्टेंट में से इस हफ्ते कोई कहेगा खतरों के खिलाड़ी 13 को अलविदा
टॉप 5 फाइनलिस्ट के बाद अब इस हफ्ते शो से एलिमिनेट होने के जिन कंटेस्टेंट के सबसे ज्यादा चांसेस हैं, उनमें अर्चना गौतम, सौंदुस मौफकीर का नाम शामिल है। इन दोनों के अलावा नायरा या रश्मित में से एक कंटेस्टेंट पर भी एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है।
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में फिलहाल मिस्टर फैजू, हिना खान और दिव्यांका त्रिपाठी चैलेंजर्स के रूप में आए हैं, जो कंटेस्टेंट्स की हालत खराब कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: KKK 13: खतरनाक वॉटर स्टंट को परफॉर्म कर फैसल शेख की हालत हुई खराब ! वीडियो शेयर कर बताया एक्सपीरियंस

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।