Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi Season 13: रोहित शेट्टी के शो को टीवी की इस हसीना ने मारी लात, ऑफर किए थे मुंह मांगे पैसे

    By Jagran NewsEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Mon, 03 Apr 2023 05:48 PM (IST)

    Khatron Ke Khiladi Season 13 रोहित शेट्टी का स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 जल्द ही शुरू होने वाला है। इसमें पार्ट लेने वाले कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी की एक हसीना ने इस शो को लात मार दी है।

    Hero Image
    Khatron Ke Khiladi Season 13, sumbul touqeer khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। Khatron Ke Khiladi Season 13: टीवी का सबसे पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन का आगाज जल्द ही होने वाला है। रोहित शेट्टी के शो में खून जमा देने वाले खतरनाक स्टंट को देखने के लिए फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं। शो में पार्ट लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम पर चर्चा तेज हो गई है। इसी बीच खबर आई कि बिग बॉस 16 के एक कंटेस्टेंट ने रोहित शेट्टी के शो में आने से साफ इनकार कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक्ट्रेस ने किया इनकार

    जी हां आपने सही पढ़ा, बिग बॉस 16 में नजर आई छोटे पर्दे की इमली यानी सुम्बुल तौकीर खान ने खतरों के खिलाड़ी 13 में काम करने से साफ इनकार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, शो के मेकर्स की तरफ से सुम्बुल को मुंह मांगे पैसे ऑफर किए गए थे, लेकिन उन्होंने स्टंट करने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें अपने दूसरे बड़े प्रोजेक्ट्स की तरफ ध्यान देना है और इस शो में नहीं जाना चाहती।

    ये कंटेस्टेंट्स हैं कन्फर्म

    बता दें कि अब तक जिनके नाम कन्फर्म हुए हैं उनमें शिव ठाकरे, सौंदर्या शर्मा, मुनव्वर फारुकी, अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी शामिल हैं। शिव ने तो खतरों के खिलाड़ी के लिए दूसरे शो को इनकार किया है। बिग बॉस 16 में ही उनका इस शो में जाना पक्का हो गया था।

    कब होगा शुरू

    सूत्रों के अनुसार, तेरहवें सीजन की शूटिंग अर्जेंटीना में की जाएगी, जहां सीजन 9 और सीजन 7 की शूटिंग की गई थी। प्रतियोगियों के मई के आखिरी हफ्ते में या जून के पहले हफ्ते में शूटिंग के लिए रवाना होने की उम्मीद है। टीवी पर इसके टेलीकास्ट के लिए जुलाई का महीना रखा गया है। इसे पर ओटीटी पर भी देख पाएंगे। उम्मीद है कि इस बार स्टंट्स में खतरों का डोज और हाई होने वाला है। 

    comedy show banner
    comedy show banner