Khatron Ke Khiladi 15 के लिए पांच कंटेस्टेंट के नाम पर लगी मुहर! कब शुरू होगा रोहित शेट्टी का रियलिटी शो?
टीवी लवर्स इन दिनों रियलिटी शो को काफी पसंद करते हैं। कलर्स टीवी पर बिग बॉस के बाद खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन (Khatron Ke Khiladi 15) का सभी को इंतजार रहता है। हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि प्रोड्यूसर के पीछे हटने के कारण इस शो को कैंसिल किया जाएगा। खैर अब इससे जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 का इंतजार टीवी लवर्स लंबे समय से कर रहे हैं। रोहित शेट्टी बीते कुछ सीजन से लगातार बतौर होस्ट इस शो में नजर आ रहे हैं। हाल ही में इस शो के फैंस को निराश करने के दावे रिपोर्ट में किए गए थे कि प्रोड्यूसर ना मिलने की वजह से इस साल शो को कैंसिल किया जा सकता है, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन इसी साल टीवी पर दस्तक देगा। आइए शो के पहले पांच कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी देख लेते हैं।
टीवी पर स्टंट रियलिटी शो देखने के शौकीनों की पहली पसंद खतरों के खिलाड़ी है। बिग बॉस लवर्स भी इस शो को उत्साह के साथ देखते हैं। अब इस शो का नया अपडेट सामने आया है, जिससे टीवी लवर्स की एक्साइटमेंट डबल हो जाएगी।
कैंसिल नहीं होगा खतरों के खिलाड़ी 15
जब टीवी की दुनिया के पॉपुलर सितारे खतरों से खेलते नजर आते हैं, तो प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। टीवी लवर्स खतरों के खिलाड़ी का कोई एपिसोड गलती से भी मिस नहीं करते हैं। सीजन 15 (Khatron Ke Khiladi 15) को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है। इस शो से लगातार छोटे पर्दे और रियलिटी शोज के स्टार्स का नाम जुड़ रहा है। अब बिग बॉस ताजा खबर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस शो को कैंसिल नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं, इसके टीवी प्रीमियर पर भी अपडेट सामने आया है।
ये भी पढ़ें- कैंसिल नहीं हुआ Khatron Ke Khiladi 15? एल्विश यादव की वीडियो से मिला Rohit Shetty के शो का बड़ा अपडेट
खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन बड़े सेलिब्रिटीज के साथ टीवी पर धमाकेदार वापसी करेगा। इस शो से जुड़ी ताजा अपडेट देने वाले इंस्टाग्राम पेज ने बताया है कि एंडेमोल कंपनी के शो से अलग होने के बाद अब चैन नए प्रोड्यूसर की तलाश कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इसके लिए कई बड़ी प्रोडक्सन कंपनियां इस शो में पैसे लगाने के लिए तैयार हैं। अगर सब सही रहता है, तो यह शो अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है।
Photo Credit- Instagram
रोहित शेट्टी के शो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स
खतरों के खिलाड़ी 15 के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में मुनव्वर फारूकी, ईशा मालवीय, ओरी, खुशबू और नीरज का नाम शामिल है। हालांकि, अभी मेकर्स या कंटेस्टेंट्स की ओर से इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, ज्यादातर रिपोर्ट में इन कंटेस्टेंट को शो के लिए कंफर्म माना जा रहा है। फिलहाल सभी को रोहित शेट्टी या शो के मेकर्स की अनाउंसमेंट का इंतजार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।