Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi 13: कुंडली भाग्य की इन दो बहुओं की एंट्री हुई पक्की, रोहित के स्टंट देख निकलेंगी चीखें

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 01:11 PM (IST)

    Kundali Bhagya Two Actresses Confirmed Entry In Khatron Ke Khiladi 13 रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन को लेकर कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आने लगे हैं। अब दो और एक्ट्रेसेस की एंट्री कन्फर्म हो गई है।

    Hero Image
    Kundali Bhagya Two Actresses Confirmed Entry In Khatron Ke Khiladi 13, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kundali Bhagya Two Actresses Confirmed Entry In Khatron Ke Khiladi 13: हैरतअंगेज कारनामों और खतरनाक स्टंट्स से भरपूर रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी टीवी पर फिर वापसी कर रहा है। शो का नया सीजन पहले से ज्यादा डेंजर्स और रुह कंपा देने वाला होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खतरों के खिलाड़ी का पिछला सीजन हिट रहा था। अब दर्शक खतरों के खिलाड़ी 13 का इंतजार कर रहे हैं। शो की सबसे बड़ी हाइलाइट इसके सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स हैं।

    केकेके 13 की कन्फर्म कंटेस्टेंट्स

    दर्शक खतरों के खिलाड़ी 13 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जानने के लिए बेताब है। इस बीच अब टीवी की दो चर्चित एक्ट्रेस की शो में एंट्री कन्फर्म हो गई है। इन्होंने शो को लेकर अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर की और खतरों के खिलाड़ी 13 में शामिल होने की बात कन्फर्म कर दी।

    टीवी की ये बहुएं हुई शामिल

    कुंडली भाग्य का हिस्सा रह चुकी रूही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह ने रोहित शेट्टी के शो में जल्द स्टंट करते हुए नजर आएंगी। इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के अनुसार दोनों की एंट्री खतरों के खिलाड़ी 13 में कन्फर्म हो गई है।

    एक्साइटेड हैं अंजुम

    केकेके 13 में अपनी एंट्री को लेकर बात करते हुए अंजुम फकीह ने कहा, "खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनना मेरे लिए एक शानदार एक्सपीरियंस होगा। अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने और पहली बार किसी टीवी रियलिटी शो का हिस्सा बनने को लेकर एक्साइटेड हूं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Ruhi Chaturvedi (@ruhiiiiiiiiii)

    जीतने के लिए सब कुछ करने को तैयार

    उन्होंने आगे कहा, "मैंने हमेशा खुद को आगे बढ़ने के लिए धक्का मारा है ताकि मैं अपना बेस्ट दे सकूं। अब मैं खुद को फिजिकली और मेंटली टेस्ट करने वाली हूं। शो में खतरनाक स्टंट्स होगे, मुझे पता है कि वहां कुछ भी आसान नहीं होगा, लेकिन मैं खुद को एक मजबूत मुकाबले के तौर पर देखती हूं और जीतने के लिए मैं अपना बेस्ट दूंगी।"

    एडवेंचर की फैन हैं रूही

    खतरों के खिलाड़ी को लेकर रूही चतुर्वेदी ने कहा, "मैं हमेशा से एडवेंचर स्पोर्ट्स की फैन रही हूं, लेकिन डर की वजह से मुझे कभी भी इन्हें आजमाने का मौका नहीं मिला। जब खतरों के खिलाड़ी में शामिल होने का ऑफर मेरे पास आया तो मैं जानती थी कि मुझे इसे हाथ से जाने नहीं देना है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Anjum Fakih (@nzoomfakih)

    यादगार होगा नया सफर

    उन्होंने आगे कहा, "शो रुह कंपा देने वाले और एड्रेनालाईन-पंपिंग स्टंट्स के लिए जाना जाता है, जिसका सामना करने के लिए मैं तैयार हूं। ये सफर मुझे जिंदगीभर याद रहेगा और मैं इसे अपना सब कुछ देने वाली हूं। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि टास्क कितना खतरनाक होने वाला है, मैं इसे बस अपना 100 प्रतिशत देने वाली हूं ताकि ये मेरे और दर्शक दोनों के लिए यादगार बन जाए।"