Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी के शो में इन सेलेब्स की निकलेंगी चीखें, 6 कंटेस्टेंट्स के नाम हुए लीक

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 04:04 PM (IST)

    Khatron Ke Khiladi 13 बिग बॉस 16 के बाद अब कलर्स टीवी का अगला रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन चर्चा में बना हुआ है। शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर कई तरह की खबरें सोशल मीडिया में छाई हुई है।

    Hero Image
    Khatron Ke Khiladi 13 Host Rohit Shetty, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Khatron Ke Khiladi 13: कलर्स टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 16 खत्म हो चुका है। मेकर्स अब अपने अगले चर्चित शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi 13) के नए सीजन की तैयारियों में जुट गए हैं। शो के 13वें सीजन को अभी शुरु होने में वक्त है, लेकिन सोशल मीडिया पर खतरों के खिलाड़ी ट्रेंड करने लगा है। अब शो के कंटेस्टेंट से जुड़ी जानकारी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- अर्चना गौतम-शिव ठाकरे ने 'जवानी जानेमन' पर किया सिजलिंग डांस, केमिस्ट्री देख लोगों ने दांतों तले दबा ली उंगली

    रोहित शेट्टी ने दिया था हिंट

    खतरों के खिलाड़ी के होस्ट रोहित शेट्टी हाल ही में बिग बॉस 16 में गए थे। फिनाले वीक के दौरान उन्होंने घर में एंट्री की थी और शो के फाइनलिस्ट से खतरनाक स्टंट करवाए थे। बिग बॉस में उनकी एंट्री को लेकर कहा जा रहा था कि वो शो से खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए कंटेस्टेंट्स जरूर चुनेंगे।

    यह भी पढ़ें- Priyanka Chahar Choudhary Video: बिग बॉस से बाहर आते ही प्रियंका ने बोल्डनेस से लगाई आग, एक चादर में लिपटी...

    चर्चा में आया खतरों के खिलाड़ी

    अब केकेके 13 के कंटेस्टेंट्स के नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। इस लिस्ट में बिग बॉस 16 के कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम है। इसके अलावा कुछ टीवी एक्टर्स भी शामिल है। फैंस जाने के लिए बेताब है कि इस बार खतरों के खिलाड़ी में कौन-कौन से सेलेब्स नजर आने वाले हैं।

    ये 6 कंटेस्टेंट्स आएंगे नजर

    खतरों के खिलाड़ी 13 के मेकर्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट्स को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। इस लिस्ट में जिन कंटेस्टेंट्स के नाम शामिल है वो हैं...

    • नकुल मेहता
    • दिशा परमार
    • शालीन भनोट
    • शिव ठाकरे
    • अर्चना गौतम
    • मुनव्वर फारुकी

    इस लिस्ट मुनव्वर फारुकी ऐसे सेलिब्रिटी जिन्हें लेकर खबर आई थी कि वो पिछले सीजन का हिस्सा बनने वाले थे। 2022 में कॉमेडियन ने कंगना रनोट के रियलिटी शो लॉक अप में हिस्सा लिया था और विनर बनकर निकले थे। लॉक अप जीतने के बाद वो खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आने वाले थे, लेकिन आखिर में मुनव्वर शो की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका नहीं जा पाए थे क्योंकि इंटरनेशनल ट्रेवेलिंग को लेकर कुछ परेशानियां सामने आ गई थी।

    केकेके 13 का हिस्सा बनेंगे मुनव्वर?

    ऐसे में इस साल उनके केकेक 13 में शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, खतरों के खिलाड़ी 13 के कंटेस्टेंट को लेकर अभी चैनल की तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन दर्शक की दिलचस्पी शो को लेकर लगातार बनी हुई है।