Khatron Ke Khiladi 13 के लिए शिव ठाकरे ने दी बड़ी कुर्बानी, करियर के शुरूआत में छोड़ी दो बड़ी फिल्में
Khatron Ke Khiladi 13 बिग बॉस 16 के फर्स्ट रनर- अप शिव ठाकरे अपने अपकमिंग शो खतरों के खिलाड़ी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब उन्होंने खुलासा किया है कि शो के लिए उन्होंने दो बड़ी फिल्मों का ऑफर ठुकराया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Khatron Ke Khiladi 13: शिव ठाकरे एक ऐसा नाम है जिन्होंने इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में खुद को साबित किया है। उन्होंने अपने एंटरटेनिंग साइड को बिग बॉस 16 के दौरान दिखाया और इस शो को वाकई मजेदार बनाया।
बिग बॉस 16 ने बनाया पॉपुलर
शिव ठाकरे ने बिग बॉस 16 में जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद अब खतरों के खिलाड़ी 13 में अपनी जगह पक्की कर ली है। शिव एक रियलिटी शो स्टार भी हैं, उन्होंने दिखाया है कि वह शो में एक दमदार खिलाड़ी हैं। शिव फैंस के बीच एक पॉपुलर चेहरा हैं और वह शो के बाद ज्यादा से ज्यादा लोगों के दिलों में बसते जा रहे हैं।
छोड़ी दो बड़ी फिल्में
अब रोहित शेट्टी के शो में, शिव अपने डर पर काबू पाते हुए कई खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने खुलासा किया है कि बिग बॉस 16 के बाद उन्हें कई सारे प्रोजेक्ट्स ऑफर हुए। इनमें कुछ बड़ी फिल्में भी थी, जिन्हें उन्होंने रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए ठुकरा दिया।
View this post on Instagram
रोहित शेट्टी के शो के लिए दी कुर्बानी
शिव ठाकरे ने ईटाइम्स संग बातचीत में खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर अपने एक्साइटमेंट को शेयर किया। फिल्में छोड़ने की बात का खुलासा करते हुए शिव ने कहा, "हां, मुझे दो बड़ी मराठी फिल्में ऑफर हुई थी, जो लंदन में शूट होने वाली थी। लेकिन मैंने शो को कमिटमेंट कर दिया था और इसे छोड़ना नहीं चाहता था। मैं दोनों प्रोजेक्ट पर काम करना चाहता था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका, क्योंकि दोनों की शूटिंग अलग-अलग देशों में होने वाली है।"
View this post on Instagram
लगातार मिल रहे ऑफर
अपने किरदार के बारे में बताते हुए शिव ने आगे कहा, "फिल्म में मेरा लीड रोल था। शो भी काफी बड़ा है तो फिल्म के ऊपर मैंने केकेके 13 को चुना। मेरी कुछ और फिल्मों को लेकर बातचीत चल रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो खतरों के खिलाड़ी के बाद मैं उनमें करने वाला हूं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।