Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC 17: क्यों अमिताभ बच्चन ने लिया राजनीति से संन्यास? पहली बार हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट को बताई वजह

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:17 PM (IST)

    KBC 17 महाराष्ट्र के सुनार ओमकार उदावंत ने कौन बनेगा करोड़पति 17 में हॉटसीट संभाली। उन्होंने अपनी अरेंज मैरिज और पिछले चुनावी एक्सपीरियंस के किस्से शेयर किए। लाइफलाइन का राजनीतिक इस्तेमाल करते हुए उन्होंने नंदा झील और अन्य सवालों के जवाब दिए। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने भी अपने पॉलिटिकल करियर के बारे में कुछ बातें शेयर कीं।

    Hero Image
    केबीसी 17 में अमिताभ बच्चन ने राजनीति छोड़ने की बताई वजह

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति 17 के लेटेस्ट एपिसोड में ओमकार उदावंत हॉटसीट पर बैठने वाले पहले कंटेस्टेंटस बने। आते ही वे शो के होस्ट और अभिनेता अमिताभ बच्चन के पैर छूने जाते हैं। बिग बी कहते हैं, 'आप कुर्सी की पूजा कीजिए, मैं इस लायक नहीं हूं'।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बी कंटेस्टेंट के कान के स्टड की तारीफ की और इसके बारे में जानना चाहा, इस पर ओमकार कहते हैं, 'मैं एक सुनार हूं और लोग मेरे पास अपने कान छिदवाने आते हैं। तो मैंने भी कान छिदवाया है'। वहीं ओंकार की पत्नी ने ओंकार की तारीफ करते हुए बताया कि वे हमेशा मुस्कुराते रहते हैं उनकी शादी को 10 साल हो गए हैं और दोनों साथ में खुश हैं'।

    यह भी पढ़ें- KBC 17: 25 लाख के सवाल का जवाब देने में फेल हुई ISRO की साइंटिस्ट, क्या आपको पता है इसका Answer?

    बिग बी ने क्यों छोड़ी राजनीति ?

    कंटेस्टेंट ने बताया कि उन्होंने एक बार अपने शहर- जिसे महाराष्ट्र में झरनों के शहर के रूप में जाना जाता है, के प्रचार के लिए स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा था। हालांकि, उन्हें सबसे कम वोट मिले थे। इस बात पर बिग बी ने अपने शहर इलाहाबाद से चुनाव लड़ने का अपना अनुभव बताया। बिग बी ने बताया, 'मैं भारी मतों से जीता और वहां गया। लेकिन जब मैंने वहां कुछ दिन बिताए, तो मुझे एहसास हुआ कि यह बहुत मुश्किल है। बहुत सी चीजों का ध्यान रखना होता है, कैसे बात करनी है, किससे बात करनी है, क्या कहना है वगैरह। लेकिन दो साल का वह अनुभव हमेशा मेरी यादों में रहेगा'।

    बिग बी ने आगे कहा, 'मुझे एहसास हुआ कि मेरा दिल भारत के गांवों में बसता है। मुझे पता चला कि वहां के लोग कैसे रहते हैं और जब कोई चुनाव लड़ने आता है तो वे उसे कितना प्यार देते हैं। उन्हें बहुत सम्मान मिलता है'। 1984 में, बिग बी ने एक्टिंग से ब्रेक लिया और कुछ समय के लिए राजनीति में एंट्री ली थी'।

    KBC 17 में कंटेस्टेंट ओमकार उदावंत ने 7 लाख 50 हजार रुपये जीते। उन्होंने 11 सवालों के सही जवाब दिए, लेकिन 12वें सवाल पर गेम छोड़ दिया। 

    यह भी पढ़ें- KBC 17: IAS एस्पिरेंट ने केबीसी के मंच पर कराई किरकिरी, 7.5 लाख के सवाल का जवाब देने में हुआ फेल