Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC 14 Big B 80th Birthday: कौन बनेगा करोड़पति 14 के मंच पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, वायरल हुआ वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 03:30 PM (IST)

    KBC 14 Big B 80th Birthday कौन बनेगा करोड़पति 14 में बिग बी अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाया जाएगा। इस अवसर पर उन्हें सरप्राइज देने अभिषेक बच्चन भी शो पर नजर आएंगे। अभिषेक को देखकर बिग बी भावुक हो जाते है।

    Hero Image
    KBC 14 Big B 80th Birthday: कौन बनेगा करोड़पति 14 टीवी पर प्रसारित हो रहा है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। KBC 14 Big B 80th Birthday: कौन बनेगा करोड़पति 14 शो का नया प्रोमो जारी किया गया है। यह एपिसोड अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के अवसर पर प्रसारित होगा। इसमें अमिताभ बच्चन भावुक होते हुए नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन दरअसल अपने बेटे अभिषेक बच्चन को देख लेते हैं। इस अवसर पर उन्हें गले लगाते वक्त वह इमोशनल हो जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केबीसी 14 पर अमिताभ बच्चन का 80 वां जन्मदिन मनाया जाएगा

    केबीसी 14 पर अमिताभ बच्चन का 80 वां जन्मदिन मनाया जाएगा। इस अवसर पर उनका बेटा अभिषेक बच्चन भी साथ नजर आएगा। इसके पहले प्रोमो में अमिताभ बच्चन स्टेज पर देखे जाते हैं, तभी समय से पहले हूटर बज जाता है। अमिताभ बच्चन सोच में पड़ जाते हैं कि शो पहले क्यों खत्म हो गया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    यह भी पढ़ें: Dipika Chikhlia on Ravan Look: आदिपुरुष के रावण पर 'सीता' ने दी प्रतिक्रिया, कहा- श्रीलंका का किरदार मुगल...

    अमिताभ बच्चन अभिषेक बच्चन को देख कर भावुक हो जाते हैं

    अमिताभ बच्चन को अभिषेक बच्चन की आवाज बैकग्राउंड में सुनाई देती है। वह कहते है, 'कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है।' इस पर अमिताभ बच्चन अभिषेक बच्चन को देख कर चौक जाते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं। दोनों इस अवसर पर भावुक हो जाते हैं। दोनों की आंखों से आंसू बहने लगते हैं। अमिताभ बच्चन को अभिषेक बच्चन शांत करते नजर आते हैं।

    यह भी पढ़ें: Dussehra 2022: कंगना रनोट ने विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन कर कहा, 'क्षत्रिय कर्म करने वालों को विजयी भव'

    कौन बनेगा करोड़पति सन 2000 से टीवी पर प्रसारित हो रहा है

    कौन बनेगा करोड़पति सन 2000 से टीवी पर प्रसारित हो रहा है। एक सीजन के अलावा सभी सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किये है। इस शो ने अमिताभ बच्चन के करियर को दूसरी उड़ान भी दी है। वह जल्द फिल्म गुडबाय में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता की अहम भूमिका होगी। वहीं उनकी हाल ही में फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हुईं है। इस फिल्म में उनके अलावा एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अहम भूमिका थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)