Move to Jagran APP

KBC 14: कंटेस्टेंट ने लगाई ​अमिताभ को जमकर फटकार, कुर्सी छोड़ते हुए बिग बी ने कहा- मुझे गेम नहीं खेलना है

 बता दें हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म ऊंचाई रिलीज हुई है। सूरज बड़जात्या की ऊंचाई फिल्म में बिग बी के अलावा अनुपम खेर बोमन ईरानी नीना गुप्ता सारिका और डैनी डेंज़ोंग्पा परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Wed, 23 Nov 2022 11:35 AM (IST)Updated: Wed, 23 Nov 2022 11:35 AM (IST)
Photo Credit : Kaun Banega Crorepati Season 14

नई दिल्ली, जेएनएन। Kaun Banega Crorepati Season 14 Amitabh Bachchan: छोटे पर्दे का फेमस क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' पिछले कई सालों से न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, बल्कि उनके ज्ञान को भी बढ़ा रहा है। इस शो ने अब तक न जानें कितने लोगों को मालामाल किया है। इस शो के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन भी कंटेस्टेंट को खेल के दौरान पूरी तरह से कंफर्टेबल करने की कोशिश करते हैं। यही नहीं बिग बी खेल के दौरान हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती-मजाक करते हुए भी नजर आते हैं। वहीं हाल ही में एक कंटेस्टेंट बिग बी पर ही भारी पड़ गया। उसने शो में खेल के दौरान शो के होस्ट को ही खूब फटकार लगा दी।

शो में आए कंटेस्टेंट ने लगाई बिग बी को फटकार 

अमिताभ बच्चन होस्टेड केबीसी में हॉट सीट पर मध्य प्रदेश के राजेंद्र गुप्ता पहुंचे। राजेंद्र पेशे से एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल हैं। खेल के दौरान बिग बी उनके साथ भी मस्ती मजाक करते नजर आए, लेकिन तभी राजेंद्र ने अमिताभ को डांट लगाना शुरू कर दिया और एक्टर शो छोड़ने को तैयार हो जाते हैं।  

कंटेस्टेंट ने 'मोहब्बतें' में बिग बी रोल को लेकर कही ये बात  

खेल के दौरान कंटेस्टेंट राजेंद्र गुप्ता ने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मोहब्बतें' में उनके रोल को लेकर काफी गहरी बात कही। उन्होंने कहा, 'मैंने आपकी और शाहरुख खान की फिल्म 'मोहब्बतें' देखी। इस फिल्म में आपने एक सख्त प्रिंसिपल का रोल प्ले किया है। इस मूवी में आप एक बेहद ही सख्त ओर खडूस प्रिंसिपल हैं। मूवी में आपने अपने ही स्कूल में इतने सख्त नियम बनाकर रखे थे कि इसके चलते अपनी ही बेटी को खो दिया था।' इस पर राजेंद्र कहते हैं आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था। बच्चे सिर्फ प्यार ही चाहते हैं।

राजेंद्र की बात सुनकर ऐसा था बिग बी का रिएक्शन

कंटेस्टेंट राजेंद्र गुप्ता की बातें सुनकर बिग बी हैरान रह जाते हैं। वो कहते हैं अब मुझे गेम नहीं खेलना है, अब मुझे घर जाना है। अमिताभ बच्चन की ये बात सुनकर राजेंद्र सहित शो में मौजूद सभी दर्शक भी खूब जोर से हंसने लगते हैं। कंटेस्टेंट ने अपनी बात को यहीं पर खत्म नहीं किया। उन्होंने कहा, आपने अपने रोल के लिए काम किया, लेकिन फिर भी आप ने प्यार को जीतने नहीं दिया। बस फिर क्या था बिग बी फिर से कहते हैं, 'अब तो मैं सच में ही खेलना नहीं चाहता हूं और फिर वो अपनी कुर्सी से खड़े हो जाते हैं।'

यह भी पढ़ें: Akshra Singh Video: लाइव परफॉर्मेंस में एक शख्स ने अक्षरा सिंह के साथ की बदतमीजी, स्टेज पर चढ़कर उनके ऊपर...


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.