KBC Juniors: 11 साल की कंटेस्टेंट ने बिग बी नाक में किया दम! इंस्टा पर फॉलो करने की करी जिद
Kaun Banega Crorepati Juniors अनविशा त्यागी की इन बातों को सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। वहीं छोटी सी कंटेस्टेंट ने बिग बी से उन्हें इंस्टा पर फॉलो करने की रिक्वेस्ट भी करती हैं। केबीसी जूनियर्स का ये एपिसोड काफी मजेदार और एंटरटेनिंग रहा था।

नई दिल्ली, जेएनएन। Kaun Banega Crorepati Juniors: बड़े तो बड़े 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर आए छोटे उस्ताद अपने ज्ञान से हर किसी के पसीने छुड़ाते नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन होस्टेड फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स (Kaun Banega Crorepati Juniors) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में अब तक कई बच्चे भाग ले चुके हैं। वहीं बिग बी भी इन छोटे उस्तादों के सवाल को सुनकर कई बार हैरान रह जाते हैं। इस बार किड्स स्पेशल शो में 11 साल की अनविशा त्यागी बिग बी के सामने हॉट सीट पर पहुंची। अनविशा इतना बोलीं कि उन्होंने शो के होस्ट की बोलती ही बंद कर दी। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अनविशा ने अपनी बातों से की बिग बी बोलती बंद
कौन बनेगा करोड़पति में किड्स स्पेशल यान केबीसी जूनियर्स चल रहा है। शो में देश के कोने-कोने से आए बच्चे अपने ज्ञान और नटखट अंदाज से शो में चार चांद लगा रहे हैं। बीते एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में सबसे पहला जवाब देकर हॉट सीट पर 11 साल की अनविशा त्यागी पहुंची। अनविशा महाराष्ट्र के वसई से हैं। अनविशा ने अपने हाजिरजवाब अंदाज से बिग बी का दिल जीत लिया। शो में जहां पहले अमिताभ बच्चन ने अनविशा की पोल खोली तो कंटेस्टेंट ने भी बिग बी की पोल खोलने का पूरा फैसला कर लिया।
अनविशा ने कराया अमिताभ को चुप
हालिया एपिसोड का वीडियो सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंटेस्टेंट अनविशा त्यागी हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के कान में फुसफुसाते हुए कहती हैं कि उनकी मां मैथ की टीचर हैं, लेकिन उन्हें ये सब्जेक्ट पसंद नहीं है। यही नहीं कंटेस्टेंट ने बिग बी से रिक्वेस्ट किया कि वो इस बात को रिवील न करें, लेकिन वो कहां मानने वाले थे। बिग बी ने तुरंत ही अनविशा की मां से ये बात बता दी। बस फिर क्या था कंटेस्टेंट ने इस बात का बदला लेने की ठान ली। वे भी अमिताभ की पोल खोलना चाहती हैं। अनविशा ने बिग बी से उनकी कोई ऐसी शैतानी बताने को कहा, जिसे उनके प्रिंसिपल या टीचर ने पकड़ी हो। अनविशा बड़ी ही मासूमियत से कहती हैं- 'आपने मेरी पोल खोली अब मैं आपकी पोल खोलूंगी। बताइए आप।' सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।