Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC 14: ओवर कॉन्फिडेंस में कंटेस्टेंट ने ​दिया 12 लाख के सवाल का गलत जवाब, क्या आपको पता है सही जवाब?

    टीवी का फेमस क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 एक बार फिर से दर्शकों के बीच काफी सुर्खियों में हैं। अमिताभ बच्चन होस्टेड इस शो से अबतक कई न जाने कितने कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुके हैं और लाखों जीतकर जा चुके हैं।

    By Priti KushwahaEdited By: Updated: Thu, 20 Oct 2022 03:04 PM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : Kaun Banega Crorepati 14 Update

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kaun Banega Crorepati 14 Update: अमिताभ बच्चन होस्टेड क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में ने अब तक न जाने कितने लोगों को मालामाल बनाया है। कई लोगों ने शो से मोटी रकम जीतकर अपने सपनों को पूरा किया है। शो का हर सीजन काफी काफी पसंद किया जाता है। वहीं सीजन 14 भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसका हर एपिसोड ज्ञान के साथ ही कई मजेदार किस्सों से भी भरा होता है। वहीं शो का बीता एपिसोड भी काफी दिलचस्प रहा है। शो में आईं कंटेस्टेंट ने एक मिस्टेक कर दी, जिसकी वजह से वो जीती हुई राशि हार बैठीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश की सुरभि पहुंची हॉट सीट पर

    'कौन बनेगा करोड़पति 14' के बीते एपिसोड में मध्य प्रदेश की रहने वाली सुरभि गीते हॉट सीट पर बिग बी के सामने बैठीं। सुरभि फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने वाली सबसे पहली कंटेस्टेंट रहीं। सुरभि ने शुरू से ही बहुत ही शानदार तरीके से खेला और आखिर तक अपनी लाइफ लाइन को बचाकर रखा।  लेकिन एक सवाल पर उनकी जरा सी भूल उनपर ही भारी पड़ गई। उनके सामने एक ऐसा सवाल आया,  जिसका जवाब देने के लिए लाइफ लाइन भी काम नहीं आया।

    ये था 12 लाख, 50 हजार का सवाल?

    अमिताभ बच्चन ने सुरभि के 6 लाख 40 हजार रुपये जीतने के बाद उनके सामने 12 लाख, 50 हजार रुपये के लिए सवाल रखा। बिग बी का सवाल था- किस विद्वान ने 11वीं सदी के भारत का लेखा-जोखा 'किताब अल-हिंद' लिखा है?

    ऑप्शन दिए गए थे-

    A- अल-गजाली

    B- अल-बिरूनी

    C- अबुल-फाजिक

    D- इब्न बतूता

    इसका सही जवाब है- B- अल-बिरूनी

    लाइफलाइन के बाद भी किस्मत ने नहीं दिया साथ

    आपको बता दें कि कंटेस्टेंट सुरभि को इस सवाल का जवाब नहीं पता था। उनके पास एक आखिरी लाइफलाइन 50-50 थी। उन्होंने इसका यूज नहीं किया और जल्दबाजी में A- अल-गजाली पर लॉक लगा दिया, जो गलत था।  सुरभि गेम से बाहर हो गईं और जीती राशि 6 लाख 40 हजार रुपये भी गंवा बैठीं। वह 3 लाख 20 हजार रुपये लेकर अपने घर गईं।

     

    यह भी पढ़ें- KBC 14: दीवार का मंदिर वाला सीन करने में इस कदर डर गए​ थे अमिताभ बच्चन, 15 घंटे तक कमरे में रहे थे बंद