Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC 14: दीवार का मंदिर वाला सीन करने में इस कदर डर गए​ थे अमिताभ बच्चन, 15 घंटे तक कमरे में रहे थे बंद

    Kaun Banega Crorepati 14 Update टीवी का फेमस क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 एक बार फिर से दर्शकों के बीच काफी सुर्खियों में हैं। अमिताभ बच्चन होस्टेड इस शो से अबतक कई न जाने कितने कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुके हैं और लाखों जीतकर जा चुके हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Priti KushwahaUpdated: Thu, 20 Oct 2022 08:53 AM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : Amitabh Bachchan Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kaun Banega Crorepati 14 Update: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन टीवी के फेमस क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' पिछले कई सालों से होस्ट करते आ रहे हैं। सही मायने में कहा जाए तो बिग बी इस शो की जान हैं। इस शो में कई कंटेस्टेंट ऐसे भी आते हैं, जो पैसे जीतने से कहीं ज्यादा बिग बी से मिलने की ख्वाहिश रखते हैं। खेल के दौरान अमिताभ भी कंटेस्टेंट के साथ काफी हंसी मजाक और अपनी जिंदगी दिलचस्प किस्से सुनाते नजर आते हैं। वहीं अब अमिताभ ने शो में कुछ ऐसा बताया है, जो शायद अभी तक किसी को भी पता नहीं था।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर में जाने से आखिर क्यों डरे थे बिग बी?

    अमिताभ बच्चन ने केबीसी खेल के दौरान साल 1975 में आई फिल्म 'दीवार' की शूटिंग का एक किस्सा बताया। उन्होंने बताया कि जब वो अपनी इस फिल्म का मंदिर वाला  आईकॉनिक सीन कर रहे थे उस वक्त उन्हें काफी डर लग रहा था। इस सीन को लेकर वा इतना ज्यादा डर गए थे की उन्होंने खुद को करीब 15 घंटे तक अपने रूम में लॉक रखा था। उन्होंने बताया, 'कुछ ऐसे सीन्स होते हैं, जो दिखने में काफी आसन लगते हैं, लेकिन उन्हें करना काफी मुश्किल होता है। आप उस सीन को तुरंत इसे नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आपको उसे क्रैक करने के लिए काफी वक्त लगता है।  

    यह भी पढ़ें- Tripling एक्टर ने नेपोटिज्म पर खुलकर रखी अपनी बात, कहा- इंडस्ट्री में पैदा हुए तो क्या...

    15 घंटों तक कमरे में रहा बंद

    अमिताभ बच्चन ने आगे बताया, 'मुझे दीवार का वो सीन करने को कहा गया जिसमें मैं मंदिर में अपनी मां के लिए प्रार्थना कर रहा था। ये सीन मेरे लिए काफी मुश्किल था। मैं काफी सुबह मेकअप करके अपने लुक के साथ रेडी हो गया था जैसे ही फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा ने कहा-  चलो भाई, शॉट रेडी है। यकीन मानिए मैं अपने रूम से बाहर नहीं आ पा रहा था। मैंने सुबह से रात तक खुद का कमरे में ही बंद रखा। इस सीन को करने में सुबह 7 बजे से रात के 10 बज गए थे और मैं कमरे में ही बैठा रहा। मैं सोचता रहा की इस सीन को कैसे करूं, लेकिन मैं राइटर को सैल्यूट करना चाहता हूं, जिन्होंने वो स्क्रिप्ट लिखी। उनकी पहली लाइन थी- आज खुश तो बहुत होगे तुम. क्या लाइन है उनकी।' बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा शशि कपूर, नीतू सिंह, परवीन बॉबी ने  अहम रोल प्ले किया था।