Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC 14: क्या पिता अमिताभ बच्चन की जगह अब अभिषेक होंगे शो के नए होस्ट? बिग बी ने बर्थडे पर दिया बड़ा हिंट

    Kaun Banega Crorepati 14 अमिताभ बच्चन होस्टेड क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो का वैसे तो हर एपिसोड काफी चर्चा में रहता है लेकिन केबीसी का हालिया एपिसोड काफी दिलचस्प रहा।

    By Jagran NewsEdited By: Priti KushwahaUpdated: Wed, 12 Oct 2022 12:39 PM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : amitabh bachchan abhishek bachchan photo mid day

    नई दिल्ली, जेएनएन। KBC 14 Amitabh Bachchan Birthday Episode: कौन बनेगा करोड़पति शो हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। टीआरपी में भी ये शो काफी आगे रहता है। इस बार भी KBC का सीजन 16 काफी चर्चा में बना हुआ है। अमिताभ बच्चन के इस सवाल-जवाब शो का हर एपिसोड काफी चर्चा में रहता है। वहीं हाल ही में बिग बी के जन्मदिन यानी मंगलवार, 11 अक्टूबर, 2022 का एपिसोड काफी खास रहा। एक्टर के 80 साल होने की खुशी में KBC मेकर्स और सोनी टीवी ने उन्हें काफी बड़ा सरप्राइज दिया। ग्रांड अंदाज में बिग बी का बर्थडे मनाते हुए शो में उनके बेटे अभिषेक बच्चन और पत्नी जया बच्चन को बुलाया गया। इस दौरान उनके कई राज दर्शकों के सामने खुले, कुछ हंसाने वाले तो कुछ भावुक कर देने वाली बातें सामने आईं। बता दें कि बिग बी ने पहली बार साल 2000 में कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट किया था और यह सिलसिला तभी से लगातार चला आ रहा है। हालांकि बीच में एक बार शाहरुख खान ने अमिताभ की जगह शो को होस्ट किया था, लेकिन वो सीजन नहीं चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या अमिताभ के बाद बेटा करेगा केबीसी को होस्ट?

    हाल ही में जब कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर अभिषेक बच्चन पहुंचे, तब उन्होंने होस्ट की कुर्सी संभाली और पिता ने हाॅट सीट को। अभिषेक ने जिस तरह से शो के इस स्पेशल एपिसोड को होस्ट किया वो देखकर दर्शक काफी इंप्रेस नजर आए। हर किसी को उनके अंदर बिग बी वाली बात नजर आई। अभिषेक बच्चन का लुक भी काफी हद तक अमिताभ बच्चन जैसा रखा गया था। उन्हें देखकर हर किसी के मन में एक ही बात आ रहा है कि क्या अमिताभ के बाद क्या उनके बेटा इस शो को होस्ट करेंगे? क्योंकि अब अमिताभ उम्र के उस पड़ाव पर पहुंच चुके हैं कि अब शायद किसी भी वक्त वो रिटायरमेंट ले सकते हैं। वहीं मंगलवार के एपिसोड में जब बेटे ने पिता की कुर्सी को संभाला तो लोगों को लगा कि बिग बी ने इशारों-इशारों में इस सवाल का जवाब दे दिया है।

    यह भी पढ़े : KBC14: 1 करोड़ के लिए बिग बी ने शाश्वत गोयल से पूछा ये सवाल, फिर खेल में आया ऐसा ट्विस्ट सब रह गए दंग

    अमिताभ ने बेटे को लेकर कही ये बात

    अभिषेक बच्चन को KBC होस्ट की कुर्सी पर बैठते ही काफी उत्साहित नजर आए। बेटे की एनर्जी को देखकर दर्शक ही नहीं बल्कि खुद अमिताभ भी काफी खुश दिखे। इसी बीच एक बार फिर से बिग बी ने दिया एक और हिंट। शो के दौरान जब अभिषेक ने पिता से पूछा कि मैं कैसा बेटा हूं पा? इस पर बिग बी ने सिर्फ इतना कहा- आज आप वहां मेरी जगह बैठे हैं एक लायक बेटे हैं और कैसे बेटे हैं। अमिताभ की इस बात पर अभिषेक भी भावुक होते दिखे। अमिताभ की इस बात से लोगों को ऐसा लग रहा है की उनके बाद अब उनका बेटा इस शो को होस्ट करेंगे?