Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC14: 1 करोड़ के लिए बिग बी ने शाश्वत गोयल से पूछा ये सवाल, फिर खेल में आया ऐसा ट्विस्ट सब रह गए दंग

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 10:09 AM (IST)

    कंटेस्टेंट ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में उनकी मां का निधन हो गया था। तब से लेकर आजतक जिंदगी उनके लिए बहुत मुश्किल साबित हुई है। वो यह शो जीत कर अपनी मां का सपना पूरा करना चाहते हैं। 1 करोड़ जीतने के बाद शाश्वत फूट-फूटकर रोने लगे।

    Hero Image
    Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan Ask Shashwat Goel 1 Crore Question Do You Know The Right Answer

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन होस्टेड क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो का वैसे तो हर एपिसोड काफी चर्चा में रहता है, लेकिन केबीसी का हालिया एपिसोड काफी दिलचस्प रहा। इस बार दर्शकों को वो देखने को मिला, जो अब तक बहुत कम देखा गया है। सोमवार के रोलओवर कंटेस्टेंट शाश्वत गोयल ने अपने खेल से हर किसी को हैरान कर दिया था। उन्होंने हर सवाल का जवाब बड़ी ही सूझबूझ के साथ दिया और 7.5 करोड़ के जैकपॉट तक पहुंचे, लेकिन फिर किस्मत ने यहां पर उनका साथ नहीं दिया और एक करोड़ से 75 लाख पर आ गिरे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाश्वत हाॅट सीट पर बैठे-बैठे ही करने लगे हिसाब-किताब

    शाश्वत गोयल बेहतरीन तरीके से खेलते हुए एक करोड़ रुपए और एक आलीशान गाड़ी जीत चुके थे। वहीं उन्होंने बिग बी से पूछा कि अगर वो 7.5 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब नहीं दे पाते हैं तो क्या उन्हें कार मिलेगी? शाश्वत का सवाल सुनते ही अमिताभ ने कहा कि वो अगर 7.5 करोड़ के सवाल का जवाब गलत देते हैं तो वो सीधा 75 लाख रुपये के पड़ाव पर पहुंच जाएंगे। 75 लाख रुपये तक पहुंचने की वजह से उन्हें गाड़ी नहीं मिलेगी।  

    गलत जवाब देकर सीधा 1 करोड़ से 75 लाख पर गिरे शाश्वत

    काफी देर सोचने के बाद शाश्वत ने अमिताभ बच्चन को बताया कि वो अगर एक करोड़ रुपये से अगर वो 7.5 करोड़ रुपये पर जाते हैं तो तकरीबन 650 पर्सेंट की ग्रोथ होगी। वहीं अगर वो गलत उत्तर देते हैं तो उनकी प्राइज मनी 25 प्रतिशत घटेगी। ऐसे में शाश्वत ने अपनी ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए खेल को आगे बढ़ाने का सोचा और बिग बी से कहा वो 7.5 करोड़ के सवाल को अटेंप्ट जरूर करेंगे। बस उनका यही फैसला गलत हो गया और उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। शाश्वत का जवाब गलत हो गया और वह 1 करोड़ रुपये से सीधे 75 लाख पर जा पहुंचे।

    ये था 1 करोड़ का सवाल

    बिग बी ने शाश्वत ने एक करोड़ के लिए सवाल पूछा...

    प्रश्न - गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में स्थित, भीतरी स्तंभ किस साम्राज्य के राजाओं की वंशावली निर्धारित करने में एक महत्वपूर्ण स्त्रोत है?

    ऑप्शन थे-

    (A) शिशुनाग

    (B) गुप्त

    (C) नन्द

    (D) मौर्य

    इस सवाल का  सही जवाब था - ऑप्शन (B) यानि गुप्त। 

    यह भी पढ़े : KBC 14: बिग बी ने शाश्वत गोयल से पूछा 7.5 करोड़ का सवाल, शो के विनर बन पहले ही रच चुके हैं इतिहास