Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC 14: बीच खेल में ही अपनी कुर्सी छोड़ उठ खड़े हुए अमिताभ बच्चन, कहा- सवाल नहीं पूछंगा तो...

    Kaun Banega Crorepati 14 अमिताभ बच्चन को जब पता चला कि बिजल उनसे डर रहीं हैं तो वो अपनी सीट से खड़े हो गए। इसके बाद उन्होंने बिजल के पति से कहा कि वह आकर उनकी कुर्सी पर बैठ जाएं।

    By Priti KushwahaEdited By: Updated: Tue, 20 Sep 2022 01:06 PM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : Kaun Banega Crorepati 14 Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ को लेकर हर दिन लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहे हैं। इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन पूरी कोशिश करते हैं कि वो हाॅटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट को पूरी तरह से कंफर्टेबल फील करा सकें। इसके लिस बिग बी सवाल जवाब के साथ-साथ उनसे हंसी मजाक भी करते हैं, ताकि खिलाड़ी अपना बेस्ट दें सकें। वहीं हाल ही में अमिताभ फिर एक बार कुछ ऐसा ही करते नजर आए और ये सीक्वेंस बड़ा मजेदार रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉट सीट पर बैठीं कंटेस्टेंट बिजल सुखानी

    केबीसी 14 के हालिया एपिसोड में बिग बी के सामने कंटेस्टेंट बिजल हर्ष सुखानी हॉट सीट पर बैठीं। पेशे से वो एक साइकोलॉजिस्ट हैं। कंटेस्टेंट ने बताया कि आज भी लोग मेंटल हेल्थ को लेकर डॉटर्स के पास जाने में असहज महसूस करते हैं। उन्होंने बताया कि वह एक क्लिनिकल हिप्नोथेरेपिस्ट और एक किड्स बिहेवियर थैरेपिस्ट हैं। वो लोगों के बारे में समझने की कोशिश करती हैं।

    कंटेस्टेंट का बर्ताव नोटिस कर रहे थे बिग बी

    अमिताभ बच्चन ने खेल के दौरान लगातार  कंटेस्टेंट बिजल के बर्ताव को नोटिस कर रहे थे। बिग बी और बिजल के बीच चल रही बातचीत में उन्होंने कुछ अजीब नोटिस किया। महानायक ने पूछा कि वो इधर-उधर क्यों देख रही हैं? इस पर कंटेस्टेंट ने बताया कि वह बहुत डरी हुई हैं। अमिताभ बच्चन ने बिना देर किए बिजल को कंफर्ट जोन में लाने की कोशिश की।

    यह भी पढ़ें : KBC 14 की पहली करोड़पति कविता चावला कभी दिन का कमाती थीं सिर्फ 20 रुपये, अब इनके ज्ञान की शक्ति से बिग बी भी हैं हैरान

    अमिताभ ने कहा इस तरह खेल आगे नहीं बढ़ेगा

    अमिताभ बच्चन को जब पता चला कि बिजल उनसे डर रहीं हैं तो वो अपनी सीट से खड़े हो गए। इसके बाद उन्होंने बिजल के पति से कहा कि वह आकर उनकी कुर्सी पर बैठ जाएं। वहीं बिग बी सेट पर ही टहलने लगे और ऑडियंस से कहा कि वह इस तरह से नहीं खेल पाएंगे। इस पर बिजल ने कहा कि वो जब भी कोई प्रश्न पूछते हैं उन्हें डर लगता है। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि अगर वो सवाल नहीं पूछेंगे तो खेल आगे कैसे बढ़ेगा?