KBC 14 के सेट पर अचानक पहुंची जया बच्चन, अमिताभ बच्चन के 80वें बर्थडे पर खोला ऐसा राज सुनकर रो पड़े बिग बी
केबीसी 14 पर अमिताभ बच्चन का 80 वां जन्मदिन मनाया जाएगा। इस अवसर पर उनका बेटा अभिषेक बच्चन भी साथ नजर आएगा। इसके पहले प्रोमो में अमिताभ बच्चन स्टेज पर देखे जाते हैं तभी समय से पहले हूटर बज जाता है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Kaun Banega Crorepati 14 : टीवी का अबतक का सबसे बड़ा क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। इसको पसंद करने की एक वजह तो ये है कि कई लोग यहां पर मालामाल होने आते हैं तो कई शो के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने की ख्वाहिश लिए। इस शो का हर एपिसोड काफी दिलचस्प होता है, लेकिन 11 अक्टूबर, 2022 की रात 9 बजे आने वाले केबीसी 14 के सेट पर ऐसा क्या खुलासा होने वाला है, जिसे जानकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को की आंखें से आंसू निकल पड़ते हैं? इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है।
View this post on Instagram
बिग बी को मिला बड़ा सरप्राइज
अमिताभ बच्चन का जन्म दिन आने में अब बस 5 दिन ही बाकी हैं। 11 अक्टूबर को बिग बी 80 साल के पूरे हो जाएंगे। इस खास मौके पर जश्न तो बनता है। भला इस मौके को केबीसी हाथ से जाने कैसे देता। बिग बी के जन्मदिन पर केबीसी फैंस को मेकर्स ने बड़ी सौगात देने का फैसला किया है। बता दें कि पहली बार केबीसी के मंच पर जया बच्चन आएंगीं। जया ही नहीं बल्कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी इस शो में आ रहे हैं। जया को अपने सामने अचानक देखकर अमिताभ बेहद इमोशनल हो जाते हैं। अमिताभ इस कदर भावुक हो गए हैं कि उनके आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आखिर किस बात पर बिग बी हुए इमोशनल?
प्रोमो में आप देख सकते हैं कि हॉट सीट पर बैठे अभिषेक बच्चन अपने पिता को बड़ा सरप्राइज देते हैं। वो अचानक ही कहते हैं, ‘सरप्राइज, बुला लेते हैं जो रिश्ते में हमारी मां लगती हैं।‘ पत्नी को अपने सामने मंच पर देखकर अमिताभ हैरान रह जाते हैं। वो इनते इमोशनल हो जाते हैं कि उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। वे अपनी पत्नी जया बच्चन का शो में वेलकम करते हैं, उन्हें गले लगाते हैं। फिर जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन को लेकर ऐसी कुछ बात बताई जिसे सुनकर अमिताभ और अभिषेक भावुक हो जाते हैं। फिलहाल वो बात क्या थी इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। शो के टेलीकास्ट होने के बाद ही मालूम पड़ेगा कि आखिर क्या है वो बात?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।