'कसौटी जिंदगी की' के इस ट्विस्ट से नाराज़ हुए फैंस, एकता कपूर पर उतारा गुस्सा
Kasauti zindagii kay के फैंस को सीरियल की प्रोड्यूसर एकता कपूर से काफी नाराज़गी है। यहां तक कि कुछ लोगों ने एकता को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले फेमस शो 'Kasautii Zindagii Kay-2' सीरियल के मुख्य किरदार प्रेरणा की जिंदगी मे आए दिन कुछ न कुछ हलचल मची रहती है। कुछ ही दिनों पहले इस शो में मिस्टर बजाज यानि करन सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की एंट्री से कहानी ने एक नया मोड़ ले लिया है. हालात से हारकर प्रेरणा मिस्टर बजाज से शादी करने के लिए शादी के मण्डप तक जा पहुंची है, जिसे देखकर कुछ फैंस को इस सीरियल की प्रोड्यूसर एकता कपूर से काफी नाराज़गी है। यहां तक कि कुछ लोगों ने एकता को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है।
दरअसल मामला यह है कि कसौटी के पहले सीक्वल मे भी यही कहानी दिखाई गई थी जो अब दूसरे पार्ट में भी दोहराई जा रही है. एक ही जैसा प्लॉट देखकर फैंस जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे है. एक गुस्साए फैन ने तो लिखा कि ये 2019 है ना कि 2000, ये किस तरह की कहानी है, कोई बच्चा भी इससे बेहतर कहानी लिख सकता है।
I really think that Ekta is mentally ill I mean what is her problem 😂😂we are in 2019 not 2000 what kind of story is this which a kid can write better than this 😁✋#KasautiiZindagiiKay https://t.co/sAxiEAPizx" rel="nofollow
— The Head&The Heart (@entesar112) July 12, 2019
लोगों का मानना है कि मेकर्स द्वारा इस प्रकार की कहानी दिखा कर प्रेरणा के किरदार को खराब किया जा रहा है। प्रेरणा एक मज़बूत लड़की का किरदार निभाना डिसर्व करती है।
Being #EricaFernandes fans , what we should do is spam the makers and the channel to not waste her hardwork that shes put into prerna's character since almost an year now.
— tee (@Iam_Tee_) July 12, 2019
She deserves to play a stronger character. Dont let it get ruined by justifying it.#KasautiiZindagiiKay
लोग अनुराग और प्रेरणा के लिए शो देखते हैं मगर प्रोड्यूसर द्वारा उन्हीं को अलग कर दिया गया है। कुछ लोगों ने तो यह भी कहा है कि रीमेक के नाम पर धोखाधड़ी कर वही पुरानी कहानी परोसी जा रही है।
What’s the point of making a reboot of KZK when you want to repeat the same track? Please make the story different and keep AnuPre united without multiple marriages 🙏🏻 #KasautiiZindagiiKay @ektaravikapoor @StarPlus @BTL_Balaji @muzzudesai
— Parth & Erica FC ❤️ (@PaRicaFC) July 12, 2019
यहां भी पढ़ें- bhabi ji ghar par hai में लगेगा 50 साल पुरानी फिल्म 'padosan' का तड़का, जानिए डीटेल्स...
अनुराग नही रोक पाया प्रेरणा और मिस्टर बजाज की शादी
बीते दिन प्रसारित हुए स्लॉट में दिखाया गया है कि प्रेरणा और मिस्टर बजाज शादी करने के लिए मंडप पर बैठे हुए हैं, तभी रोनित जा कर अनुराग को इस बात की जानकारी देता है. खबर सुनते ही अनुराग बदहवास होकर शादी रोकने निकल पड़ता है मगर रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो जाता है। जब तक अनुराग मंडप पहुंचता है तब तक प्रेरणा और मिस्टर बजाज शादी के बंधन में बंध जाते हैं , जिसके बाद सीरियल में मेलोड्रामा शुरू हो जाता है। अब ये कहानी क्या नया मोड़ लेती है ये तो आगे के एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।