Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhabi Ji Ghar Par Hai में लगेगा 50 साल पुरानी फ़िल्म Padosan का तड़का, जानिए डिटेल्स...

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 12 Jul 2019 04:16 PM (IST)

    Padosan scene to recreate in Bhabi Ji Ghar Par Hai ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो अपने दर्शकों को 1968 की मशहूर फिल्म ‘पड़ोसन’(Padosan) की झलक दिखाने को तैयार है।

    Bhabi Ji Ghar Par Hai में लगेगा 50 साल पुरानी फ़िल्म Padosan का तड़का, जानिए डिटेल्स...

    नई दिल्ली, जेएनएन। हंसी, मजाक और नोक-झोंक से भरपूर शो ‘भाभी जी घर पर हैं’(Bhabi Ji Ghar Par Hai! ) हर किसी को अपना दीवाना बना चुका है। चाहे वो विभूति नारायण मिश्रा की कोई नयी चाल हो या अंगूरी भाभी की मासूमियत, इस शो में आए दिन नए-नए किस्से देखने को मिलते हैं। फिलहाल ये शो अपने दर्शकों को 1968 की मशहूर फिल्म ‘पड़ोसन’(Padosan) की झलक दिखाने को तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि कलाकारों द्वारा फिल्म ‘पड़ोसन’ के लोकप्रिय गाने ‘एक चतुर नार... ’ को रीक्रिएट किया जाएगा, जिसमें विभूति नारायण का किरदार निभा रहे आसिफ शेख महमूद के किरदार को निभाते नज़र आएंगे। दरअसल बात यूं है कि अंगूरी भाभी को अचानक ही क्लासिकल संगीत सीखने का चस्का लग जाता है, लेकिन कंजूस तिवारी जी उन्हें साफ तौर पर मना कर देते हैं। इस बात को विभूति नारायण चुपके से सुन लेते हैं। हमेशा से भाभी जी के पास जाने की फिराक में बैठे विभूति के खुराफाती दिमाग में म्यूज़िक टीचर बनने का आइडिया आता है और इसी के साथ विभूति अगले दिन धोती कुर्ता पहनकर, एक चोटी बनाकर और माथे पर चंदन लगाकर भाभी जी के घर नकली म्यूज़िक टीचर बनकर पहुंच जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- समीरा रेड्डी के घर आई नन्ही परी,शेयर की पहली तस्वीर

    आसान नहीं था कलाकारों के लिए गाने को फिल्माना

    1968 मे रिलीज़ हुई फिल्म ‘पड़ोसन’ उस जमाने की बेहतरीन फिल्म थी, जिसमें महमूद, किशोर कुमार, सुनील दत्त और सायरा बानो ने मुख्य किरदार निभाये थे। इस फिल्म के गाने को रीक्रिएट करना हर कलाकार के लिए काफी मुश्किल था। सीरियल में महमूद का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख ने बताया,‘महमूद का किरदार निभाना आसान नहीं था। मुझे इस किरदार के लिए उनकी कॉमिक टाइमिंग और तौर तरीकों को बारीकी से समझना पड़ा।‘ साथ ही अंगूरी भाभी का किरदार निभा रहीं शुभांगी अत्रे बताती हैं कि फिल्म का माहौल बनाने के लिए मैंने इस फिल्म को 20 बार देखा है। इसे फिल्माना अद्भुत था।