सालों बाद ऐसे में 'कसम से' के मिस्टर वालिया और बानी, एक्टर ने फोटो शेयर कर लिखा, तुम कभी बड़ी मत होना डार्लिंग
Prachi Desai And Ram Kapoor राम कपूर और प्राची देसाई का मोस्ट पॉपुलर शो कसम से तो आपको याद होगा। ये शो साल 2006 में शुरू हुआ था और तीन साल तक पर्दे पर चला था। साल 2009 खत्म हो गया था। अब सालों बाद बानी और मिस्टर जय वालिया की जोड़ी का रीयूनियन हुआ जिसकी एक झलक राम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Prachi Desai And Ram Kapoor: एकता कपूर का टीवी फेमस शो 'कसम से' तो आपको याद होगा। राम कपूर और प्राची देसाई ने जय वालिया और बानी दीक्षित का रोल प्ले किया था। इस शो में एक्टर राम कपूर और प्राची देसाई की जोड़ी ने फैंस का दिल जीता था।
ये शो साल 2006 में शुरू हुआ था और तीन साल तक पर्दे पर चला था। साल 2009 खत्म हो गया था। अब सालों बाद बानी और मिस्टर जय वालिया की जोड़ी का रीयूनियन हुआ, जिसकी एक झलक राम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है।
यह भी पढ़ें- ''इसके लिए नहीं थी तैयार'', Prachi Desai ने 9 साल बाद 'आवारी' आइटम सॉन्ग को लेकर सुनाया दिलचस्प किस्सा
बानी और जय वालिया का रीयूनियन
उन दिनों छोटे पर्दे पर राम कपूर और प्राची देसाई की सबसे फेमस ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक थी। आज भी लोग इसे नहीं भूले हैं। सालों बाद दोनों की फिर से मुलाकात हुई और इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की। फोटो में प्राची एक्टर राम कपूर को हग करती दिखाई दे रही है। दोनों चेहरे पर बड़ी-सी स्माइल भी देखने को मिल रही है।
इसी के साथ कैप्शन में लिखा, देखो, मैं आज शाम बूजी कैफे में किससे मिला... @prachidesai अभी भी उस छोटी बच्ची की तरह दिख रही हैं जिसे मैं 18 साल पहले जानता था। तुम कभी बड़ी मत होना मेरी डार्लिंग। राम कपूर के अलावा प्राची ने भी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'और वह बच्ची, मिस्टर वालिया से ऐसे मिली, @iamramkapoor साल 2000 के बच्चे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।