Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karan Patel के पास नहीं है काम? एक्टर ने खुलेआम सोशल मीडिया पर लगाई कास्ट करने की गुहार

    Updated: Mon, 01 Jul 2024 04:31 PM (IST)

    एकता कपूर (Ekta Kapoor) के कई शोज में काम कर चुके अभिनेता करण पटेल इस वक्त काफी चर्चा में है। अभिनेता ने देर शाम अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने काम की मांग की। इस पोस्ट के बाद एक्टर के चाहने वाले हैरान हुए। बता दें करण कहानी घर घर की कसौटी जिंदगी की केसर करम अपना अपना में दिखाई दे चुके हैं।

    Hero Image
    करण पटेल का पोस्ट ( फोटो इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी शो ये हैं मोहब्बतें में रमन भल्ला के किरदार से फेमस हुए अभिनेता करण पटेल अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने-जाते हैं। अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आए दिन फोटोज और वीडियोज साझा करते रहते हैं। अब एक बार फिर एक्टर सुर्खियों में आ गए हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर खुलेआम काम मांगा है।

    करण पटेल को नहीं मिल रहा काम

    एक समय में एक्टर करण पटेल टीवी के सबसे फेमस सेलेब्स की लिस्ट में हुआ करते थे, लेकिन उनका नाम दूर-दूर तक कही नहीं है। काफी समय से वह छोटे पर्दे से दूर हैं और परिवार के साथ वक्त गुजार रहे हैं। ऐसे में अब उन्होंने बिना किसी शर्म के सोशल मीडिया पर कहा कि अगर कोई कास्टिंग कर रहा है तो प्लीज उन्हें बताएं।

    यह भी पढे़ं- Karan Patel का फूटा बिग बॉस पर गुस्सा, बोले- 'इंफ्लूएंसर्स को बुलाकर शो बर्बाद...'

    करण पटेल को है काम की जरूरत

    करण रविवार को इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा- अब तो चुनाव भी खत्म हो गए। इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप भी जीत लिया। दीपिका पादुकोण ने अपना बेबी बंप भी दिखा दिया। बधाई हो होने वाले मम्मी-पापा को, अब क्या हम काम पर लौट सकते हैं? प्लीज कोई अगर कास्टिंग कर रहा हो तो मुझे बताएं।

    इन टीवी शोज में काम कर चुके हैं करण

    करण पटेल ने साल 2003 में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, केसर, करम अपना अपना, कस्तूरी, कसम से, नच बलिए, कौन जितेगा बॉलीवुड का टिकट, कहो ना यार है, झलक दिखला जा 6 जैसे शोज में काम किया हुआ है, लेकिन असल पहचान ये है मोहब्बतें से मिली थाी। शो में करण को एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के साथ देखा गया था।

    इन फिल्मों में किया काम

    शोज के अलावा करण ने फिल्मों में भी काम किया है। इस लिस्ट में शूटआउट एट वडाला, रक्तांचल 2, Phamous जैसी फिल्में हैं।

    यह भी पढ़ें-  Kangana Ranaut के ऑक्सीज़न वाले ट्वीट का करण पटेल ने उड़ाया मज़ाक, ‘ये महिला देश की सबसे अच्छी कॉमेडियन है’