Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karan Kundrra ने मुंबई में खरीदा नया घर, गृह प्रवेश पूजा में शामिल नहीं हुई गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश

    Karan Kundrra New Home करण कुंद्रा ( Karan Kundrra ) ने मुंबई में अपना नया घर खरीदा है जिसकी एक झलक उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। एक्टर ने इंस्टा स्टोरी कई फोटोज और कुछ वीडियो शेयर की है । ये अपार्टमेंट 12वें फ्लोर पर है जिसकी कीमत करीब 14 करोड़ रुपये बताई जा रही है ।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Mon, 25 Sep 2023 10:19 PM (IST)
    Hero Image
    Karan Kundrra New Home griha pravesh puja

     नई दिल्ली, जेएनएन। Karan Kundrra New Home: टीवी एक्टर करण कुंद्रा  (Karan Kundrra) उन सेलेब्स में से हैं जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। पिछले काफी समय से एक्टर गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं। अक्सर दोनों एक-दूसरे के साथ स्पॉट होते रहते हैं, लेकिन आज कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर फैंस थोड़ा हैरान और परेशान हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    यह भी पढ़ें- Tejasswi Prakash के साथ टीनएज में हुई थी छेड़छाड़, डरावनी घटना को याद कर बोलीं- 'मैं सड़क पर अकेले थी'

    करण कुंद्रा ने खरीदा नया घर

    दरअसल, करण कुंद्रा  (Karan Kundrra) ने मुंबई में अपना नया घर खरीदा है, जिसकी एक झलक उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। एक्टर ने इंस्टा स्टोरी कई फोटोज और कुछ वीडियो शेयर की है, जिसमें वह अपने घर की गृह प्रवेश पूजा करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ कुछ दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश कहीं नजर नहीं आई।

    करण की गृह प्रवेश पूजा में नहीं आई तेजस्वी

    करण वीडियो में अपने नए घर की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वह कुर्ते पजामे में भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी लेडी लव तेजस्वी प्रकाश कहीं नजर नहीं आईं। ऐसे में फैंस थोड़ा परेशान हो रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर क्यों इस पूजा में तेजस्वी शामिल  नहीं हुई।

    करण ने दिखाई लग्जरी अपार्टमेंट की एक झलक

    इस दौरान एक्टर ने अपने लग्जरी अपार्टमेंट की भी झलक फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें उन्होंने किचन को दिखाया। इतना ही नहीं करण ने लिविंग एरिया को भी दिखाया। इसके अलावा बालकनी से व्यू का भी शानदार नजर दिखाया।

    हालांकि, अभी एक्टर के घर का काम पूरा नहीं हुआ है। एक्टर ने ये घर मुंबई के बांद्रा इलाके में लिया है। इसमें प्राइवेट लिफ्ट और स्विमिंग पूल भी शामिल है। ये अपार्टमेंट 12वें फ्लोर पर है, जिसकी कीमत करीब 14 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

    करण कुंद्रा की आने वाली फिल्में

    करण जल्द फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग में नजर आएंगे। इसमें भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, प्रधुम्न सिंह मॉल, नताशा रस्तोगी, गौतमिक, सुशांत दिवगिकर, सलोनी दैनी, डॉली अहलूवालिया और अनिल कपूर भी शामिल हैं। ये फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Tejasswi Prakash ने करण कुंद्रा संग वेडिंग प्लान्स पर किया खुलासा, कहा- वह काफी समझदार पार्टनर हैं