Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRKPK: 'रॉकी और रानी...' की रिलीज से पहले करण जौहर की हो गई थी बुरी हालत, कहा- 'मुझे आईवी ड्रिप की जरूरत होती'

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 12:16 PM (IST)

    फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी मूवी को पसंद किया जा रहा है। करण जौहर ने फिल्म की सफलता पर लोगों को थैंक्यू कहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म की रिलीज से पहले उनकी कैसी हालत हो गई थी। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का कलेक्शन 200 करोड़ पार चला गया है।

    Hero Image
    File Photo of Karan Johar (Left) and Still Image of Ranveer Singh and Alia Bhatt (Left)

    नई दिल्ली, जेएनएन। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। फिल्म इंडिया के साथ-साथ ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भी पसंद की जा रही है। करण जौहर (Karan Johar) ने इस मूवी को डायरेक्ट किया है। यह पूरे सात साल बाद है, जब करण ने फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के बाद किसी फिल्म को डायरेक्ट किया हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रॉकी और रानी...' की सफलता पर भावुक हुए करण जौहर

    'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के ग्लोबल बॉक्स ऑफिस सक्सेस पर करण जौहर ने फैंस के लिए दिल छू देने वाला पोस्ट लिखा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने सभी फॉलोअर्स को 'रॉकी और रानी...' को सपोर्ट करने वालों को थैंक्यू कहा। साथ ही इस बात का खुलासा भी किया कि सात साल बाद खुद के डायरेक्शन में रिलीज होने वाली फिल्म से पहले उनका कॉन्फिडेंस लेवल कैसा था।

    'आईवी ड्रिप की जरूरत पड़ेगी'

    करण ने कहा

    ''इस फिल्म की रिलीज से पहले, मुझे लगा कि किसी भी समय, मुझे आईवी ड्रिप की जरूरत होगी और मैं गिरने के करीब था। मैंने खुद से जो सवाल पूछा वह था - क्या यह सात साल का लंबा गैप है? या इससे बनी चिंता पिछले तीन साल। या यह है कि हम एक अस्पष्ट बॉक्स ऑफिस के समय में रहते हैं। असल कारण जो भी हो - मैं उलझा हुआ था! लेकिन शुक्रवार, 28 जुलाई को, मुझे ग्रैटिट्यूड, मान्यता और खुशी के अलावा कुछ भी महसूस नहीं हुआ। यह फिल्म टीम की ऊर्जा और प्रेम का परिणाम है।"

    'रॉकी और रानी...' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के पार का कलेक्शन कर लिया है। 'रॉकी और रानी...' का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 210 करोड़ हो गया है। फिल्म में रणवीर-आलिया की लव स्टोरी के साथ ही धर्मेंद्र और शबाना आजमी का लिपलॉक सीन सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है।