Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नवीन प्रभाकर कॉर्पोरेट कॉमेडियन के तौर पर उभर रहे हैं, कर चुके हैं 3000 से ज्यादा शो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 14 Jan 2022 06:42 PM (IST)

    Navin Prabhakar Comedy सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा और जॉनी लीवर से नवीन प्रभाकर की तुलना की जाती हैl उन्होंने कॉमेडी के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैंl नवीन ...और पढ़ें

    Navin Prabhakar Comedy: नवीन प्रभाकर देश के अलावा विदेशों में भी परफॉर्म कर चुके हैंl

    नई दिल्ली, जेएनएनll Navin Prabhakar Comedy: नवीन प्रभाकर स्टैंडअप कॉमेडियन हैl उन्होंने कई शो में भाग लिया है और उनकी कॉमेडी टाइमिंग के सभी कायल हैंl नवीन प्रभाकर एक कॉर्पोरेट कॉमेडियन के तौर पर भी अपनी पहचान बना रहे हैंl उन्होंने 3000 से ज्यादा लाइव शो परफॉर्मेंस दी हैl इसके चलते वह कॉर्पोरेट जगत में न सिर्फ लोकप्रिय है बल्कि अपने अनुभव के आधार पर उन्होंने एक बहुत बड़ा फैन बेस भी बना लिया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवीन प्रभाकर लोगों को हंसाने में रहे हैं सफल

    कॉमेडी करना हर किसी के बस की बात नहीं हैl लोगों को अपनी पंच लाइन या टाइमिंग से बांधे रखने के लिए समय लगता हैl हालांकि नवीन प्रभाकर ने ऐसा कर दिखाया और वह लोगों को हंसाते रहें हैl उनकी एनर्जी लेवल सभी को पसंद आती है और वह अपने कमेंट से सभी को गुदगुदाते हैंl नवीन प्रभाकर की खासियत यह भी है कि वह हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल या हरियाणवी भाषा में भी बोल सकते हैंl इसके चलते वह लोगों के दिलों में छाप छोड़ने में सफल हो पाते हैंl

    View this post on Instagram

    A post shared by Navin Prabhakar (@navinprabhakarofficial)

    सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा और जॉनी लीवर से की नवीन प्रभाकर की जाती है तुलना

    सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा और जॉनी लीवर से नवीन प्रभाकर की तुलना की जाती हैl उन्होंने कॉमेडी के लिए कई पुरस्कार भी जीते हैंl नवीन प्रभाकर ने एक सेलिब्रिटी कॉमेडियन के तौर पर 12वें और 13वें फिल्म स्क्रीन अवार्ड को भी होस्ट किया हैl

    नवीन प्रभाकर देश के अलावा विदेशों में भी कर चुके हैं परफॉर्म

    नवीन प्रभाकर देश के अलावा विदेशों में भी परफॉर्म कर चुके हैंl वह एक मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैl उन्होंने 100 से अधिक बॉलीवुड कलाकारों की नकल भी की हैl नवीन प्रभाकर ने 25 से अधिक फिल्मों के लिए कई बड़े कलाकारों के लिए डब भी किया हैl नवीन प्रभाकर जल्द कई शो और फिल्मों में नजर आएंगेl इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैl