Move to Jagran APP

Parth Samthaan को कभी पुलिस की गाड़ी में बैठकर करना पड़ा इंतजार, मॉल के बाहर हो गई थी जमा भीड़, पढ़ें पूरी खबर

Parth Samthaan Fan Experience कैसी ये यारियां 4 में नजर आनेवाले पार्थ समथान ने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने अपने फैंस से जुड़े एक वाकये के बारे में भी बताया है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस है।

By Jagran NewsEdited By: Rupesh KumarPublished: Fri, 02 Dec 2022 07:20 PM (IST)Updated: Fri, 02 Dec 2022 07:20 PM (IST)
Parth Samthaan को कभी पुलिस की गाड़ी में बैठकर करना पड़ा इंतजार, मॉल के बाहर हो गई थी जमा भीड़, पढ़ें पूरी खबर
Parth Samthaan Fan Experience: पार्थ समथान टीवी कलाकार है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Parth Samthaan Fan Experience: टीवी कलाकार पार्थ समथान ने एक वाकये को याद किया है। उन्होंने बताया कि वह एक बार एक मॉल में गए थे और इसकी भनक वहां मौजूद उनके फैंस को लग गई। इसके बाद वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसके चलते उन्हें पुलिस की गाड़ी में बैठना पड़ा। पार्थ समथान जल्द कैसी है यारियां सीजन 4 में नजर आएंगे। इसमें उनके अलावा नीति टेलर की अहम भूमिका होगी। यह वूट पर शुक्रवार 2 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

loksabha election banner

पार्थ समथान प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय है

पार्थ समथान प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय है। कैसी यह यारियां में उन्होंने मानिक मल्होत्रा की भूमिका निभाई थी। अब वह नीति टेलर के साथ कैसी यह यारियां 4 में नजर आ रहे हैं। पार्थ और नीति टेलर ने पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने इस बारे में बात की है।

View this post on Instagram

A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan)

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan मिशन इंपॉसिबल जैसी फिल्में करने को उत्सुक, कहा- 57 की उम्र की वजह से नहीं लेना चाहता कोई

पार्थ समथान ने अपने फैंस से जुड़े एक अनुभव को याद किया है

पार्थ समथान ने अपने फैंस से जुड़े एक अनुभव को याद किया है। उन्होंने कहा, 'मैं दिल्ली में था। एक मॉल के बाहर था। कई लोग मुझसे मिलने आए थे, अचानक वहां इतनी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस को बुलाना पड़ा और मुझे पुलिस की गाड़ी में बैठना पड़ा। वह मुझे पुलिस स्टेशन ले गए। मॉल को बंद करना पड़ा। मैं वहां जाकर शॉपिंग करना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा, 'आप यहां मत आइए। इतने लोगों को हैंडल करना हमारे लिए बहुत कठिन काम है।'

View this post on Instagram

A post shared by 𝐙𝐚𝐚𝐫𝐚 𝐘𝐞𝐬𝐦𝐢𝐧 🦋 (@zaarayesmin)

यह भी पढ़ें: Jharana Das Passed Away: झरना दास का 77 वर्ष की आयु में निधन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दी श्रद्धांजलि

पार्थ समथान को एक लड़की ने शादी के लिए अपना बायोडाटा भेज दिया था

पार्थ समथान ने एक और वाकये के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि एक बार एक लड़की ने अपना बायोडाटा और जन्म कुंडली भी उनके घर पर भेज दी थी। वह उनसे शादी करना चाहती थी। कैसी है यारियां सीजन 4 शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज है। इसमें किश्वर मर्चेंट, मेहुल निसार की भी अहम भूमिका होगी। 

View this post on Instagram

A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.