Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan मिशन इंपॉसिबल जैसी फिल्में करने को उत्सुक, कहा- 57 की उम्र की वजह से नहीं लेना चाहता कोई

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Fri, 02 Dec 2022 06:49 PM (IST)

    Shah Rukh Khan On Action Films शाह रुख खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार करती है। अब उन्होंने रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक इंटरव्यू दिया है। उन्होंने कहा है कि वह एक्शन फिल्में करना चाहते है।

    Hero Image
    Shah Rukh Khan On Action Films: शाह रुख खान फिल्म अभिनेता है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan On Action Film: शाह रुख खान ने कहा है कि वह एक्शन फिल्में अगले 10 वर्षों तक करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि वह ओटीटी की फिल्मों में भी हाथ आजमाना चाहते हैं। शाह रुख खान रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बात कर रहे थे। उन्होंने कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया है। अब उन्होंने कहा है कि वह एक्शन फिल्में करना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा है, 'मैंने कभी भी एक्शन फिल्म नहीं की है'

    शाह रुख खान ने डेटलाइन को दिए एक इंटरव्यू में कहा है, 'मैंने कभी भी एक्शन फिल्म नहीं की है। मैंने कई बहुत अच्छी लव स्टोरी की है। मैंने कई सोशल ड्रामा फिल्में की हैं। मैं कई फिल्मों में बुरा व्यक्ति भी बना हूं लेकिन कभी मैंने एक्शन फिल्में नहीं की। मैं 57 वर्ष का हूं और अब मुझे लगता है कि मुझे अगले कुछ वर्षों तक एक्शन फिल्में करनी है। मैं मिशन इंपॉसिबल के अंदाज में फिल्में करना चाहता हूं। मैं ओवर द टॉप पर एक्शन करना चाहता हूं।'

    यह भी पढ़ें: Jharana Das Passed Away: झरना दास का 77 वर्ष की आयु में निधन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दी श्रद्धांजलि

    शाह रुख खान को मक्का शहर में उमरा करते हुए देखा गया

    शाह रुख खान की फिल्में काफी पसंद की जाती है। हाल ही में उन्हें मक्का शहर में उमरा करते हुए देखा गया। उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसमें उन्हें व्हाइट कलर की ड्रेस पहने देखा जा सकता है। इसके बाद उन्होंने इस फेस्टिवल में भाग लिया है। इससे पहले शाह रुख खान ने फिल्म डंकी की सऊदी अरब में शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने इसके बाद सऊदी अरब के कल्चर मिनिस्ट्री का आभार व्यक्त किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

    यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela को एयरपोर्ट पर स्किन टाइट कपड़ों में किया गया स्पॉट, ट्रोल्स ने कहा- मिस पंत...

    शाह रुख खान आगामी फिल्म पठान का प्रमोशन कर रहे हैं

    शाह रुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म पठान का प्रमोशन कर रहे हैं। इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया हैं।फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की भी अहम भूमिका है। यह 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)