Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shakti Mohan की बेस्ट फ्रेंड Alisha Singh ने की सगाई, मनीषा रानी- नेहा कक्कड़ और भारती सिंह समेत इन्होंने दी बधाई

    Updated: Thu, 15 Feb 2024 05:46 PM (IST)

    Alisha Singh Engagement शक्ति मोहन की खास दोस्त और फेमस कोरियोग्राफर अलीशा सिंह ने सगाई कर ली है। दिल दोस्ती डांस और झलक दिखला जा जैसे शोज में नजर आईं आलीशा ने सगाई की कई खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारती सिंह से लेकर मनीषा रानी और मौनी रॉय सहित सितारों ने उन्हें बधाई दी।

    Hero Image
    Shakti Mohan की बेस्ट फ्रेंड Alisha Singh ने की सगाई /photo- instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Alisha Singh Engagement: कोरियोग्राफर और डांस प्लस शो की जज शक्ति मोहन की छोटी बहन मुक्ति मोहन बीते महीने जनवरी में एनिमल एक्टर कुणाल ठाकुर के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं।

    बहन के बाद अब शक्ति मोहन की सबसे खास दोस्त और फेमस कोरियोग्राफर अलीशा सिंह ने भी सगाई कर ली है। अलीशा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी सगाई की कई ड्रीम फोटोज शेयर की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने मंगेतर के साथ अलीशा ने शेयर की फोटोज

    अलीशा सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ब्वॉयफ्रेंड संग सगाई की कई तस्वीरें शेयर करके फैंस को पूरी तरह से हैरान कर दिया है। अलीशा ने बीते दिन ब्वॉयफ्रेंड देवेश सिंह सेंगर संग अपनी इंगेजमेंट की बात फैंस को बताई।

    यह भी पढ़ें: रोका सेरेमनी में 'नागिन' एक्ट्रेस Surbhi Chandna का दिखा दिलकश अंदाज, ढोल-नगाड़ों के साथ झूमकर किया डांस

    पहली फोटो में जहां अलीशा समुद्र के बीचो-बीच क्रूज पर अपने मंगेतर संग रोमांटिक पोज करती हुई नजर आईं। तो वहीं दूसरी फोटो में उन्होंने सगाई फिंगर में रिंग पहने हुए अपने हाथ की फोटो शेयर की। अन्य एक फोटो में अलीशा सिंह ने दोनों के हाथों में इंगेजमेंट रिंग की तस्वीर शेयर की है।

    अलीशा ने एक लास्ट फोटो में हाथ में इंगेजमेंट रिंग पकड़ी हुई है और फोटो में उनके ब्वॉयफ्रेंड भी नजर आ रहे हैं। इन सभी फोटोज को शेयर करते हुए अलीशा ने कैप्शन में लिखा, "हाय मंगेतर"।

    नेहा कक्कड़ से लेकर मनीषा रानी सहित इन सितारों ने दी बधाई

    अलीशा सिंह की सगाई की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस के अलावा उन्हें सितारे भी बधाई दे रहे हैं। एक्टर और सिंगर मुक्ति मोहन ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, "आलू बहुत-बहुत बधाई हो, मैं तुम्हारे लिए बेहद खुश हूं"। बिग बॉस ओटीटी 2 की रनर अप और झलक दिखला जा में नजर आ रहीं सबकी चहेती मनीषा रानी ने अलीशा को बधाई देते हुए लिखा, "दी और जीजू को बहुत-बहुत बधाई"।

    सिंगर नेहा कक्कड़ ने कमेंट करते हुए लिखा, "ओह वाऊ..बधाई"। इसके अलावा भारती सिंह से लेकर वैष्णवी,मोहन शक्ति और अक्षरा सिंह जैसे सितारों ने उन्हें बधाई दी। आपको बता दें कि अलीशा सिंह जानी-मानी कोरियोग्राफर हैं। वह कई बॉलीवुड गाने कोरियोग्राफ कर चुकी हैं। इसके अलावा वह डांस इंडिया डांस और झलक दिखला जा जैसे रियलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें: Shivangi Joshi: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शिवांगी जोशी ने कर ली सगाई? सोशल मीडिया पर दिखाई अपनी डायमंड रिंग