अलविदा बेपनाह: जेनिफ़र विंगेट ने लिखा रुला देने वाला पोस्ट
कुछ दिन पहले ही बेपनाह को बंद करने की बात हुई थी लेकिन मेकर्स ने बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए शो को ऑफ एयर नहीं करने का फैसला किया था।
मुंबई। छोटे परदे पर बेहद चर्चित लेकिन अपनी टीआरपी से लगातार जूझ रहा सीरियल बेपनाह अब टीवी से अलविदा लेगा। ये शो 30 नवंबर को बंद हो रहा है। जेनिफ़र विंगेट और हर्षद चोपड़ा स्टारर ये रोमांटिक शो अपने अलग अलग ट्रैक्स के लिए काफ़ी फेमस रहा है।
ये आदित्य और जोया की एक प्रेम कहानी रही जिसमें समय समय पर कई बदलाव देखे गए। शो के ऑफ़ एयर होने की ख़बर को कन्फर्म करता हुआ जिनेफर का एक इमोशनल पोस्ट आया है। उन्होंने लिखा है कि सभी अच्छी चीजों का अंत होता है। हमारा प्यारा बेपनाह भी अब अलविदा ले रहा है। बहुत बुरा लग रहा है अपने फैन्स के साथ ये शेयर करते हुए लेकिन क्या करें। इस पर कोई बस नहीं है।कुछ सफ़र छोटे लेकिन अमूल्य होते हैं ताकि आने वाले समय में कुछ अच्छा और सार्थक आ सके। उन्होंने सेट पर बिताये गए अपने पलों और को-स्टार्स की साथ की गई मस्ती को भी याद किया है। लिखा है इश्क के इम्तेहान और भी बाकी हैं। ये पूरी पोस्ट और उसके साथ शेयर किया गया वीडियो यहां पढ़ सकते हैं-
View this post on Instagram
ये शो अब डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर भी नहीं आएगा क्योंकि शो की कास्ट में आगे काम करने के लिए सहमति नहीं दी है। कुछ दिन पहले ही बेपनाह को बंद करने की बात हुई थी लेकिन मेकर्स ने बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए शो को ऑफ एयर नहीं करने का फैसला किया था।
यह भी पढ़ें: मां बनने जा रहीं 'भाभी जी' क्या घर से होंगी बाहर, जवाब यहां है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।