Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '20 दिनों तक बदबूदार कपड़े पहनकर की शूटिंग', जेनिफर मिस्त्री ने फिर लगाए TMKOC मेकर्स पर गंभीर आरोप

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 04:04 PM (IST)

    सीरियल तारक मेहता... में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी बनकर लोगों को एंटरटेन कर चुकीं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने कुछ महीनों पहले मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए थे। एक बार फिर एक्ट्रेस ने सेट पर बने रहे माहौल पर चुप्पी तोड़ी है। जेनिफर ने बताया कि फीमेल और मेल एक्टर्स में किस तरह भेदभाव किया जाता था और कैसे उन्हें खाने-पीने से लेकर कपडों तक की परेशानी सेट पर होती थी।

    Hero Image
    File Photo of Jennifer Mistry Bansiwal. Photo Credit: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) ने कुछ महीनों पहले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी पर हैरसमेंट सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने सेट पर बने टॉक्सिक वर्क कल्चर के लिए भी मेकर्स को फटकार लगाई थी। यह सब कई दिनों तक चला। अब एक बार फिर उन्होंने 'तारक मेहता...' मेकर्स पर निशाना साधा है। जेनिफर ने बताया कि जिस शो की इतनी पॉपुलैरिटी है, वहां 20-20 दिनों तक एक ही कॉस्ट्यूम पहने जाते थे। इसके साथ ही और भी कई खुलासे एक्ट्रेस ने किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 दिनों तक पहने एक ही कपड़े

    एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में जेनिफर ने बताया कि प्रोडक्शन टीम उनके कपड़े धोती नहीं थी। उन्हें 20 दिनों तक एक ही कपड़े पहनने पड़ते थे। पूरे दिन शूटिंग करनी होती थी, जिसकी वजह से कपड़े स्मेल करते थे। ऐसे भी दिन थे जब हम अपने कपड़े खुद ही धोते थे और ड्रायर से सुखाते थे। सिर्फ कुछ ही लोगों के कपड़ों के धुलने का प्रबंधन होता था, बाकी हमें ऐसे ही काम चलाना पड़ता था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jennifer Mistry Bansiwal🧚‍♀️♾ (@jennifer_mistry_bansiwal)

    पानी के लिए करनी पड़ती थी मिन्नतें

    एक्ट्रेस ने और भी हैरान करने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि सेट पर बिना कुछ खाए घंटों मेकअप और कॉस्ट्यूम में बैठे रहना पड़ता था। पानी तक के लिए मिन्नतें करनी पड़ती थीं। उन्होंने कहा

    ''कुछ ही बोतलें वहां उपलब्ध होती थीं और अगर किसी ने उसे मांग लिया, तो उन्हें सुनना पड़ता था। बिस्किट का एक पैकेट भी बड़ी बात होती थी, डिनर तो आप भूल ही जाओ। रात के 9 बजे की शिफ्ट में अगर बिस्किट मांग लो, तो वो भी नहीं देते थे।''

    फटे जूते देते थे पहनने को

    जेनिफर ने आगे बताया

    ''पूरे शो के दौरान, मैंने खुद की ज्वेलरी पहनी। जूते के पैसे भी 2-3 साल पहले से देने शुरू किए। उसके पहले फटे, पुराने जूते देते थे, जो कि पहनने की कंडीशन में नहीं होते थे। बच्चों को प्रोडक्शन की तरफ से कपड़े नहीं दिए जाते थे। वह अपने खुद के कपड़े पहनते थे।''

    कोविड-19 के दिनों में भी नहीं दिया ध्यान

    जेनिफर ने एक और हैरान करने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दौरान भी कोई एहतियात नहीं बरती गई थी। मेकअप आर्टिस्ट सिनटा (CINTAA) को वीडियो भेजने के लिए प्रोटेक्शन किट पहनते थे। महिलाओं को दी गई वैनिटी वैन में कॉकरोज होते थे, जबकि मर्दों को दी लग्जरी से भरी वैनिटी वैन दी गई थी। हम शिकायत करते तो हमे कहा जाता था कि हम फिलर्स की तरह हैं और एयर कंडीशनर से भरा रूम देकर प्रोडक्शन ने हम पर मेहरबानी की है।''