Happy Birthday Jannat Zubair: 22 साल की हुई जन्नत जुबैर, एक्ट्रेस ने शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें
Happy Birthday Jannat Zubair एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ( Jannat Zubair ) आज यानी 29 अगस्त को अपना 22वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है । इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की है । सालों पहले जन्नत ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था और आज उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है ।

नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Jannat Zubair: सीरियल फुलवा से अपने टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) आज यानी 29 अगस्त को अपना 22वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की है।
जन्नत जुबैर का बर्थडे सेलिब्रेशन
जन्नत जुबैर ने अपने 22वें जन्मदिन के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में बर्थडे केक के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं और कैप्शन में लिखा है, इस्सा, जन्मदिन मुबारक हो। एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस ने उन्हें बधाई दी है।
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट किया डेब्यू
सभी जानते है कि जन्नत जुबैर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था और आज उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। करियर की शुरुआत के बाद से जन्नत ने अभी तक कई टीवी शोज और फिल्मों में हिस्सा लिया है। सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग किसी से कम नहीं है। इंस्टाग्राम पर जन्नत के 47 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जन्नत हमेशा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नए-नए लुक्स में अपनी फोटोज साझा करती रहती हैं।
एक्ट्रेस की मां ने लिखा इमोशनल पोस्ट
जन्नत जुबैर की मां ने अपनी बेटी संग कुछ तस्वीरें शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी और इमोशनल कैप्शन भी लिखा, जिस दिन तुम्हारा जन्म हुआ वह मेरे जीवन का सबसे महान क्षण था, मेरी राजकुमारी आज।
आपने अपने जीवन का एक और वर्ष पूरा कर लिया है, मैं बहुत आभारी हूं कि मेरी एक बेटी आपके जैसी ईमानदार, सुंदर और बुद्धिमान है 💋♥️♥️जन्मदिन मुबारक हो मेरी बार्बी गुड़िया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।