Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elvish Yadav की गिरफ्तारी पर ये क्या बोल गईं Isha Malviya, सुनकर यूजर्स बोले- जीत सच की होगी

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 01:40 PM (IST)

    एल्विश यादव की गिरफ्तारी का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया है। एल्विश को लेकर तमाम तरह के बयान सिलेब्रिटीज की ओर से दिए गए हैं। इस बीच एक्ट्रेस और बिग बॉस 17 में नजर आ चुकीं ईशा मालवीय ने उनकी गिरफ्तारी पर कमेंट किया है। उनका बयान पर फैंस ने भी कमेंट किया है।

    Hero Image
    ईशा मालवीय और एल्विश यादव. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों निगेटिव इमेज की वजह से सुर्खियों में हैं। रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। एल्विश को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम बातें हो रही हैं। कोई उनके सपोर्ट में, तो उन पर तंज कसते हुए बात कर रहा है। इस बीच एल्विश को लेकर कही गई ईशा मालवीय की बात भी सुर्खियों में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चर्चा में हैं एल्विश यादव

    'बिग बॉस ओटीटी 2' जीतने के बाद से ही एल्विश यादव विवादों से घिरे हैं। कभी मुनव्वर फारुकी के साथ उनकी अनबन की खबरें सामने आई हैं, तो कभी ऐसी चर्चा रही है कि अभिषेक मल्हान और उनके बीच अच्छे संबंध नहीं हैं। हालांकि, पार्टी में साप का जहर सप्लाई करने को लेकर गिरफ्तार होने के बाद वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच ईशा मालवीय ने उनकी गिरफ्तारी पर बयान दिया है, जिस पर यूजर्स ने कई तरह के कमेंट्स किए हैं 

    एल्विश की गिरफ्तारी पर बोलीं ईशा मालवीय

    टेलीचक्कर की तरफ से वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें ईशा किसी अवॉर्ड फंक्शन में नजर आ रही हैं। यहां पैपराजी ने उनसे एल्विश के अरेस्ट पर पूछा, तो एक्ट्रेस ने बताया कि वह एल्विश के टच में नहीं हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि चीजें जल्द ही ठीक हो जाएंगी।

    एल्विश यादव मैटर अपडेट

    यूट्यूबर एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखा गया है। उन्हें लुक्सर जेल में बंद किया गया है। हालांकि, उनके पेरेंट्स का मानना है कि वह बेकसूर हैं और उन्हें फंसाया जा रहा है। एल्विश की गिरफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस की जांच तेज हो गई है। मामले में दो और लोगों के नाम सामने आए हैं। उधर, फैंस अपने फेवरेट यूट्यूबर की रिहाई के इंतजार में हैं। 

    यह भी पढ़ें: उधर Elvish Yadav की करवटें बदलते हुए जेल में बीती रात, इधर मां का रो-रोकर बुरा हाल, वीडियो देख पसीजा Aly Goni का दिल