Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर Elvish Yadav की करवटें बदलते हुए जेल में बीती रात, इधर उनकी मां का रोने वाला वीडिया देख पसीजा Aly Goni का दिल

    सोशल मीडिया पर इन दिनों Elvish Yadav का मुद्दा छाया हुआ है। रेव पार्टी में साप के जहर की व्यवस्था करने के मामले में वह बुरी तरह फंसे हैं। इस मामले में एल्विश की गिरफ्तारी की जानकारी जैसे ही सोशल मीडिया पर आई इस पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। वहीं एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें यूट्यूबर की मां को रोते हुए देखा जा सकता है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Tue, 19 Mar 2024 09:20 AM (IST)
    Hero Image
    एल्विश यादव केस में एली गोनी ने किया रिएक्ट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने माने यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक के बाद एक कई विवादों से घिरते जा रहे हैं। पहले मैक्सटर्न (सागर ठाकुर) से मारपीट और अब पार्टी में सापों के जहर की सप्लाई के लिए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया है। एल्विश की गिरफ्तारी के बाद कुछ उनके सपोर्ट में आए हैं, तो कुछ ने उन्हें ट्रोल किया। इस बीच एक्टर एली गोनी ने एक पोस्ट के जरिये एल्विश की मां को लेकर कुछ कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एल्विश यादव की न्यूज जैसे ही सामने आई, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें दावा कि गिरफ्तारी की खबर के बाद उनकी मां रोने लगीं। एल्विश की मां के रोने का वीडियो देख एली गोनी का दिल पसीज गया है। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर उनकी मां को लेकर पोस्ट शेयर किया, जिसके सपोर्ट में फैंस ने भी कमेंट किया है।

    रो-रोकर एल्विश की मां का बुरा हाल

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश की गिरफ्तारी के बाद उनकी पहली रात जेल में करवटें बदलते हुए कटी। उधर, बेटे को मुसीबत में देख मां सुषमा यादव का बुरा हाल है। सोशल मीडिया पर उनका रोते हुए वीडियो सामने आया, जिसे देखने के बाद एक्टर एली गोनी इस मामले में कुछ भी बोलने से खुद को रोक नहीं पाए।

    एली गोनी ने कही ये बात

    'ये हैं मोहब्बतें' एक्टर एली गोनी ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए उम्मीद जताई है कि एल्विश जल्द घर वापस लौट जाएंगे। उन्होंने पोस्ट किया, 'एल्विश की मां को रोता देख मेरा दिल टूट गया है। मैं उम्मीद करता हूं कि वह अपने बेटे से जल्दी मिल पाएं और भविष्य में एल्विश भी ऐसी कॉन्ट्रोवर्सी से दूर रहे।'

    बता दें कि एल्विश यादव 'बिग बॉस' के इतिहास के वह पहले विनर हैं, जिसने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होकर इस शो की ट्रॉफी जीती। हालांकि, 'बिग बॉस ओटीटी 2' जीतने के बाद से ही उनका नाम किसी न किसी कंट्रोवर्सी में सामने आ रहा है।  

    यह भी पढ़ें: Elvish Yadav के जेल जाते ही एक्स गर्लफ्रेंड Kirti Mehra का बदला मिजाज, कहा- 'कमजोर तेरा...'