Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Holi पार्टी में रंग में भंग होकर ढोल पीटती नजर आईं Isha Malviya, यूजर बोले- 'असर दिख रहा है'

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 01:10 PM (IST)

    विक्की जैन और अंकिता लोखंडे ने हर साल की तरह इस साल भी होली पार्टी रखी। इस पार्टी में टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय ( Isha Malviya) भी नजर आईं। अब होली पार्टी से ईशा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह ढोल बजाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर यूजर जमकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं ।

    Hero Image
    ईशा मालवीय का होली वीडियो (Photo Credit Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का मोस्ट फेवरेट कपल अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) की होली की बात करे तो हर साल की तरह इस साल भी शानदार रही। इस कपल ने 25 मार्च को मुंबई के मुंबई के जुहू में होली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कई टीवी सेलेब्स नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हीं में एक थी विक्की और अंकिता की फेवरेट ईशा मालवीय (Isha Malviya)। ईशा मालवीय बिग बॉस 17 में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की दोस्त बनी थीं। तब से तीनों के बीच दोस्ती का रिश्ता कायम है। अक्सर एक साथ पार्टी भी करते नजर आए हैं। अब होली पार्टी से ईशा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ढोल बजाती नजर आ रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Holi 2024: इस एक्ट्रेस ने पति के पैर छूकर मनाई पहली होली, अंकिता-विक्की की पार्टी में रंगों से भीगे सितारे

    ईशा ने बजाया ढोल

    अंकिता-विक्की की होली पार्टी में ईशा मालवीय ने जमकर गुलाल और अन्य कलर से होली खेली। इस दौरान एक्ट्रेस ने भारी-भरकम ढोल अपने गले में लटकाया और उसे जोर-जोर से बजाया। एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  उन्होंने पैपराजी को गुंजियां और कलर की लगाया था।  

    View this post on Instagram

    A post shared by mamta malviya (@mamta__malviya02)

    एक्ट्रेस का होली लुक 

    एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो उन्होंने होली के लिए ऑल व्हाइट लुक को चुना। इस पार्टी में वह एकदम पंजाबी कुड़ी बनकर पहुंची थी। ईशा ने अपने लुक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था।  

    यूजर ने किया ट्रोल

    ईशा मालवीय का ये अंदाज देख सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अगली होली पर मेरे घर आना। दूसरे यूजर ने लिखा- लगता है ज्यादा हो गई है। तीसरे यूजर ने लिखा- दारू का असर दिख रहा है। एक और ने लिखा- डबल ढोलकी ढोल बजा रही है। 

    यह भी पढ़ें- Triptii Dimri ने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ खेली होली, लाल गुलाल में रंगा नजर आया 'कपल'