क्या बंद होने जा रहा है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', शो की लीड एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला ने किया खुलासा
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) शो में लीप देखने को मिल रहा है लेकिन इसी के साथ-साथ शो की पॉप्युलैरिटी भी घट रही है। शो की नई कास्ट दर्शकों को खास पसंद नहीं आ रही है। ऐसे में अब खबर है कि शो बंद होने जा रहा है। ऐसे में अब दर्शकों का एक ही सवाल है कि क्या शो बंद होगा या नहीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी इंडस्ट्री का फेमस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो में अब तक काफी कुछ बदलाव देखने को मिले। बीते दिनों शो की सारी कास्ट में बदलाव देखने को मिला था।
इन दिनों शो में लीप देखने को मिल रहा है, लेकिन इसी के साथ-साथ शो की पॉप्युलैरिटी भी घट रही है। शो की नई कास्ट दर्शकों को खास पसंद नहीं आ रही है। ऐसे में अब खबर है कि शो बंद होने जा रहा है। ऐसे में अब दर्शकों का एक ही सवाल है कि क्या शो बंद होगा या नहीं।
यह भी पढ़ें- YRKKK: पुरानी कास्ट पर राजन शाही के बयान से मची खलबली, बोले- 'पर्दे के पीछे की कहानी कोई नहीं सुनना चाहता'
समृद्धि शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी ?
प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा के शो छोड़ने के बाद दर्शकों को नई कास्ट पसंद नहीं आ रही हैं। इतना ही नहीं कई लोगों का कहना है कि इस शो को गुम है किसी के प्यार में सीरियल की तरह पेश किया जा रहा है, जिसके लगातार सीरियल की टीआरपी गिर रही है। ऐसे में अब एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला (Samridhi Shukla)
यानी अभिरा ने इंडिया फोरम को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि, इस बारे में मेरे पास कोई ऑफिशियली जानकारी नहीं आई है।
उन्होंने आगे कहा कि, जब तक आपके पास कोई ऑफिशियल नोटिस न हो, मुझे लगता है कि हम इसे अफवाह ही कहेंगे। मुझे नहीं लगता कि ऐसा हो रहा है। समृद्धि ने कहा कि सोशल मीडिया पर बहुत सी गलत सूचनाएं सर्कुलेट होती रहती हैं। यह भी उनमें से ही एक है। पूरी टीम बहुत मेहनत से काम कर रही है।
14 साल पुराना है शो
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के फैंस के लिए बुरी खबर, शो को अलविदा कह रहे हैं ये फेमस एक्टर
स्टार प्लस का ये शो 14 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इस शो से कई पॉपुलर स्टार्स जुड़ चुके हैं। शो में सबसे पहले हिना खान और करण मेहरा की कहानी दिखाई गई थी। इसके बाद उनके बच्चों की काहनी, जिसमें शिवांगी जोशी और मोहसिन खान नजर आए। इसके बाद प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा की स्टोरी। अब शो में चौधी पीढ़ी की स्टोरी चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।