Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Idol 14 का आज होगा आगाज, अपनी आवाज का जलवा दिखाने के लिए कंटस्टेंट तैयार, देखें डिटेल्स

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 10:39 PM (IST)

    Indian Idol Season 14 सिंगिंग से जुड़ा रियलिटी शो इंडियन आइडल देखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही इस शो का अपकमिंग सीजन शुरू होने वाला है। इस बार शो को देखने का मजा दोगुना होने वाला है क्योंकि इसमें कंटस्टेंट के साथ-साथ नए जज भी दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में इस शो से जुड़ी सभी डिटेल्स आप यहां खबर में पढ़ सकते हैं।

    Hero Image
    इंडियन आइडल 14 का आगाज (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Indian Idol Season 14: सोनी चैनल पर आज से सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 14' का आगाज होने वाला है। गायिकी का शौक रखने वालों का यह सबसे पसंदीदा शो है। इस रियलिटी शो में देश के कोने-कोने से लोग आकर अपनी सिंगिंग का टैलेंट दिखाते हैं और ऑडिशन देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद ऑडिशन राउंड में हर कोई अपनी आवाज के जादू से जजों को इम्प्रेस करने की कोशिश करता है और शो में बने रहने के लिए मेहनत करता है। आज से शुरू होने वाले इस सीजन में कई कंटेस्टेंट्स अपनी आवाज का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें: Indian Idol 14: जज के तौर पर दिखेंगे 'कुमार शानू', बोले- असली गायन रत्न को खोजने की है तैयारी

    इस बार ये करेंगे इंडियन आइडल सीजन 14 को जज

    'इंडियन आइडल' को अभी तक फराह खान, सोनू निगम से लेकर अनु मालिक जैसे कई बड़े-बड़े लोगों ने जज किया है। पिछले काफी समय से इसे विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ जज कर रहे थे, लेकिन इस बार इस शो के जज को बदल दिया गया है। 'इंडियन आइडल' के 14वें सीजन में विशाल ददलानी के साथ श्रेया घोषाल और कुमार सानू नजर आने वाले हैं। दोनों ही म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं, ऐसे में यह सीजन और भी खास होने वाला है।

    कब शुरू होगा शो और कौन करेगा होस्ट

    'इंडियन आइडल' के 14वें सीजन को हुसैन कुवाजेरवाला होस्ट करने वाले हैं। यह शो कल यानी 7 अक्टूबर से हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आने वाला है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    शो में क्या होगा नया

    इस शो की लाइन 'एक आवाज, लाखों एहसास' है। इसके साथ ही यह शो दर्शकों को काफी पसंद आने वाला है। इस सीजन में कंटेस्टेंट की ऐसी कहानियां मिलेंगी, जो मनोरंजक, दिलचस्प और प्रेरणादायक होंगी। इसके साथ ही वे अपने सिंगिंग टैलेंट से जजों को इम्प्रेस करने का प्रयास करेंगे।

    ऑडिशन राउंड के प्रोमो ने मचाया धमाल

    कुछ समय पहले ही ऑडिशन राउंड का एक प्रोमो आया था, जिसमें मुंबई के शुभदीप ने अपनी सिंगिंग से जज श्रेया घोषाल को आश्चर्यचकित कर दिया था। उनकी तारीफ करते हुए श्रेया ने कहा 'आप अविश्वसनीय हैं'। इसके साथ ही फरीदाबाद की आद्या मिश्रा ने 'नमक इश्क का' गाकर जजों का दिल जीत लिया। जज विशाल ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा 'मैंने पहले कभी किसी महिला की ऐसी आवाज नहीं सुनी'।

    यह भी पढ़ें: Indian Idol 14: जारी हुआ 'इंडियन आइडल 14' का प्रोमो, इन बॉलीवुड सिंगर्स ने हिमेश-नेहा कक्कड़ को किया रिप्लेस