Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Idol 12: आदित्य नारायण ने ली किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार की चुटकी, बोले- 'हमारी टीम में से किसी ने...'

    शो के आने वाले एपिसोड में बतौर मुख्य अतिथि अनुराधा पौडवाल कुमार सानू और रूपेश राठौर शामिल होने आए हैं। इस एपिसोड से एक छोटा सा प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस प्रोमो वीडियो में आदित्य नारायण अमित कुमार को तंज कसते हुए नजर आए।

    By Pratiksha RanawatEdited By: Updated: Sat, 22 May 2021 08:09 AM (IST)
    Hero Image
    आदित्य नारायण, अमित कुमार, फोटो साभार- Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। छोटे पर्दे का चर्चित रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। इंडियन आइडल में कुछ दिन पहले किशोर कुमार को ट्रिब्यूट दिया गया था। इस एपिसोड में उनके बेटे अमित कुमार भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। लेकिन ये एपिसोड ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया था। जिस पर अमित कुमार ने भी शो को स्क्रिप्टेड बताया था। अब इसी एपिसोड को लेकर शो के होस्ट आदित्य नारायण ने भी अमित कुमार पर तंज कसा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल शो के आने वाले एपिसोड में बतौर मुख्य अतिथि अनुराधा पौडवाल, कुमार सानू और रूप कुमार राठौड़ शामिल होने आए हैं। इस एपिसोड से एक छोटा सा प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस प्रोमो वीडियो में आदित्य नारायण अमित कुमार को तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आदित्य नारायण, कुमार सानू और अन्य मुख्य अतिथियों से सवाल पूछते है। इसी सवाल में आदित्य इशारों ही इशारों में अमित की चुटकी भी ले लेते हैं।

    आदित्य नारायण वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि, 'मैं ये सवाल सानू दा, रूप कुमार राठौड़ और अनुराधा जी से पूछना चाहूंगा कि ये जो आपने कंटेस्टेंट्स की तारीफ की है वो अपने दिल से की है या फिर हमारी टीम में से किसी ने ऐसा करने के लिए बोला था?' आदित्य का सवाल सुनते ही कुमार सानू कहते हैं, 'ये सही सवाल है। ये एक कन्फर्मेशन है ताकि आगे से ऐसा कुछ न हो। दिल, जिगर से कंटेस्टेंट्स की तारीफ की है। ये कमाल के सिंगर्स हैं। इस रियलिटी शो में एक साथ इतने सारे मंझे हुए सिंगर्स गाते हैं। ये 9 के 9 हीरा हैं। मैंने जो भी तारीफ की है, वो अपने दिल से की है।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    बता दें कि शो का हिस्सा बनने के बाद अमित कुमार ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा था कि, ‘सच ये है कि कोई भी किशोर कुमार जैसा नहीं गा सकता। आज के लोगों को उनके बारे में कोई आइडिया नहीं है। वो सिर्फ ‘रूप तेरा मस्ताना’ ही जानते हैं। मैंने वही किया जो मुझसे करने के लिए कहा गया था। मुझसे कहा था कि मुझे वहां सबकी तारीफ करनी है चाहें कोई कैसा भी गाए, क्योंकि ये किशोर दा के लिए ट्रिब्यूट था। मैंने उनसे पहले कहा था कि मुझे स्क्रिप्ट का कुछ हिस्सा दिखा दें, लेकिन ऐसा नहीं किया गया’।

    आगे उन्होंने कहा, ‘पैसों की जरूरत सबको होती है, उन्होंने मुझे उतना पैसा दिया जितना मैंने मांगा। तो मैं वहां क्यों नहीं जाता। बस मैं हां एक बात कहना चाहूंगा कि अगर अगली बार कहीं किशोर कुमार को ट्रीब्यूट दिया जाए तो ऐसा कुछ न किया जाए’। हिमाश और नेहा की ट्रोलिंग के सवाल पर अमित ने कहा, ‘हां मुझे मालूम है, मैंने खुद वो एपिसोड बिल्कुल एंजॉय नहीं किया। मैं उस एपिसोड रोकना चाहता था’।

    'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग कर रही दिव्यांका त्रिपाठी को सता रही पति की याद, पोस्ट शेयर कर सुनाया दिल का हाल